शोभायात्रा निकाल, कन्या भोज व भंडारा कराकर, हर्षोल्लास से मनाई गई परशुराम जयंती

शोभायात्रा निकाल, कन्या भोज व भंडारा कराकर, हर्षोल्लास से मनाई गई परशुराम जयंती

*सुबह से लोगो ने की पूजा अर्चना, विप्रजनों व अतिथियों का किया सम्मान*


अनूपपुर। 

ऋषि संस्कृति के प्रखर प्रकाश पुंज भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव अक्षय तृतीया का पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ जिला मुख्यालय अनूपपुर सहित जिले के चचाई, अमरकंटक, बिजुरी, कोतमा, राजनगर, संजय नगर, भालूमांडा, जैतहरी सहित अन्य ग्रमीण क्षेत्रों में लोगों ने श्रध्दा और उल्लास से मनाया। जिला मुख्यालय अनूपपुर में दो स्थानों में भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव ब्राह्मण समाज द्वारा मनाया गया। ब्राह्मण समाज सेवा समिति एवं विप्र समाज अनूपपुर द्वारा 10 मई को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे चेतना नगर में वैदिक मंत्रो द्वारा पूरे रीति रिवाज से अपरान्ह वैदिक पूजन अर्चन के बाद सुन्दर काण्ड का सस्वर पाठ एवं सायं से प्रसाद (भण्डारा) वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वहीं शिवमारूती मंदिर सामतपुर में परशुराम का प्राकट्योत्सव दोपहर पूजा के बाद शिवमारूती मंदिर सामतपुर से शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए चेतनानगर के शिवमंदिर, पुरानी बस्ती स्थिति बूढ़ीमाई से अमरकंटक तिराहे के पास प्रवचन स्थल पर समाप्त हुई। जहां लोगों ने राघव कृष्ण महराज द्वारा संगीतमयी अमृतवाणी का रसास्वादन किया। ब्रह्म समाज द्वारा निकाली गई भगवान परशुराम की शोभायात्रा नगर के कई स्थानों में स्वागत से किया गया। ब्रह्म समाज ने कहा कि ब्रह्माण शरीर का मस्तिष्क माना जाता है जिस पर जवाबदारी है कि सभी समाज और धर्म को लेकर साथ चलें। राजेन्द्रग्राम में ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा निकाली गई।उल्लेखनीय है कि हिन्दू समाज के लिये अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव अत्यंत शुभ, सिद्ध एवं सर्वकल्याणकारी पर्व होने के कारण सुबह से ही लोगों ने पूजा अर्चना की तथा एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया था। कोतमा में भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव पर विप्र बंधुओं ने ठाकुर बाबा प्रांगण में भगवान परशुराम का पूजन उपरांत कन्या भोज का आयोजन किया गया।

*पुष्पराजगढ़ में भी मनाया गया जन्मोत्सव*

अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर सर्व ब्राह्मण समाज पुष्पराजगढ़ द्वारा भगवान परशुराम का जन्मोत्सव राजेंद्र ग्राम के हनुमान मंदिर प्रांगण में धूमधाम के साथ मनाया गया अक्षय तृतीया पर जन्मोत्सव कार्यक्रम में सुबह 9:00 बजे सुंदरकांड पाठ, 11:00 बजे भगवान परशुराम की पूजा आरती, दोपहर 12:00 बजे विद्वान विप्रजनो के विचार उद्बोधन एवं विप्रजनोंअतिथियों का श्रीफल साल देकर सम्मानित किया गया। भगवान परशुराम की शोभायात्रा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए किर्गी कालेज तिराहा होते हुए वापसी बस स्टैंड होकर शोभायात्रा का समापन दुर्गा मंदिर में किया गया। शोभा यात्रा का अन्य समुदाय द्वारा जगह-जगह पर स्वागत कर शोभा यात्रा में शामिल विप्र जनों को जलपान कराया गया। भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर बाबा हनुमान दास महाराज पंडित नर्मदा महाराज पंडित संत प्रसाद मिश्रा विधायक फुंदेलाल सिंह जिला पंचायत सदस्य नर्मदा सिंह तथा अन्य विभाजन का नारियल फ्री फल देकर सम्मान किया गया। शोभा यात्रा के पश्चात विप्र समाज द्वारा प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी विपरीत जनों एवं अतिथियों आम जनो ने प्रसाद ग्रहण किया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget