जेसीबी से मुनारा तोड़, पेड़ो को काट, जंगल की भूमि पर किया कब्जा, ग्रामीणों ने की शिकायत
अनूपपुर
वनमण्डलाधिकारी अनूपपुर को वन विभाग द्वारा निर्मित शासकीय मुनारा तोड़कर लगभग 200X250 फिट वन विभाग की भूमि में जबरन कब्जा किये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की है। शिकायत पत्र में लेख किया गया है कि देवनाथ राठौर पिता पारसनाथ राठौर निवासी ग्राम पंचायत मुण्डा के अंतर्गत ग्राम आमाडांड का है। उक्त व्यक्ति द्वारा दिनांक 16 मई 2024 की रात को लगभग 12.00 बजे से 01.00 बजे के बीच जे०सी०बी० लगाकर भेलमा घाट में सागौन एवं नीलगिरी के लगभग 70-80 पेड़ काटकर ले गया, साथ ही वहाँ पर बने शासकीय मुनारा को तोड़कर अन्यत्र फेंक दिया गया, और खाली जमीन में उसने कब्जा भी कर लिया। इसकी जानकारी सुबह होते ही ग्रामवासियों एवं वन समिति के लोगों ने वहां पदस्थ फॉरेस्ट गार्ड को इसकी शिकायत किये। तत्काल मौके पर जाकर फॉरेस्ट गार्ड ने जे०सी०बी० मशीन को अपने संरक्षण में लेकर वेंकटनगर फॉरेस्ट कार्यालय ले आये। स्थानीय अधिकारी द्वारा इस दिशा में कोई कार्यवाही न करते हुए जे०सी०बी० मशीन को छोड़ दिया। ऐसा लगता है कि स्थानीय अधिकारी द्वारा इस पूरे गंभीर प्रकरण में प्रभावित होकर लीपापोती की जा रही है। जे०सी०बी० मशीन को छोड़ देना इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। वन विभाग द्वारा लगाया गया वन भूमि का पौधा नष्ट किया गया है। ग्रामीणों ने मांग की है कि घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी तत्काल जांच कराकर दोषी पाए गए व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए। कार्यवाही न किये जाने की स्थिति में ग्रामीणों के द्वारा मजबूरी में अन्य कार्यवाही के लिए विवश होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी विभाग की होगी।