शबनम मौसी के मंदिर के स्पीकर हुए ख़ामोश, टी आई ने की त्वरित कार्यवाही
अनूपपुर
प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष गिरीश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि शबनम-मंदिर के स्पीकर सुबह और शाम दोनों वक़्त 3 - 4 घंटे तेज आवाज से बजते रहते थे, जिससे ज़िला अस्पताल, शैक्षणिक संस्थाओं और अध्ययन रत विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था । इस संबंध में समाचार पत्रों के माध्यम से ध्यानाकर्षित करते हुए प्रशासन से अपील की गई थी कि ध्वनि प्रदूषण एक्ट के तहत इन पर कार्यवाही कर इन्हें बंद कराने की कृपा करें किंतु प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। तब पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पल्लविका पटेल, गणेश गुप्ता, नर्मदा मिश्रा और गिरीश पटेल ने थाना अनूपपर में लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की माँग की। टी आई अनूपपुर ने इस मसले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और दूसरे ही दिन से स्पीकरों को ख़ामोश करवा दिया। टी आई की इस कार्रवाई पर वार्ड क्रमांक ९ और ११ के नागरिकों ने, पत्रकार- रामनारायण पाण्डेय, अरविंद बियाणी,नीरज द्विवेदी, गणेश रजक, आनंद पाण्डेय, पूर्व पार्षद निरंजन यादव, सुरेश गुप्ता, विनोद शर्मा, दादू शुक्ला , एडवोकेट- चंद्रकांत पटेल, दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया तथा गणेश गुप्ता ने हर्ष प्रकट करते हुए टी आई अनूपपुर के द्वारा की गई कार्रवाई की कार्यवाही पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। अनूपपुर में पी डब्ल्यू डी मंदिर के आस पास और अन्य स्थानों पर बजने वाले स्पीकरों के संचालकों से निवेदन किया है कि बिना अनुमति के स्पीकर बजाकर न तो क़ानून का उल्लंघन करें और न ही नगर की शांति भंग करें अन्यथा उनके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की माँग की जाएगी ।