नगरपालिका द्वारा दुकानदारों से पॉलिथीन किया जप्त, लगाया जुर्माना

नगरपालिका द्वारा दुकानदारों से पॉलिथीन किया जप्त, लगाया जुर्माना


शहडोल

कलेक्टर तरूण भटनागर के निर्देशानुसार शहडोल नगरपालिका के मैदानी अधिकारियों द्वारा शहडोल नगर में पॉलिथीन विक्रेताओं के विरूद्व कार्यवाही करते हुए को 7500 रूपये का जुर्माना एवं पॉलिथीन जप्ती की कार्यवाही की गई तथा दुकानदारों को निर्देश दिए कि प्रतिबंधित पॉलिथिन पर किसी स्थिति में समान का विक्रय न किया जाए अन्यथा संबंधितो के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार नगरपालिका शहडोल द्वारा शहडोल नगर के दुकानों के सामने नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए डस्टबिन रखें गए एवं डस्टबिन न रखने वाले दुकानदारों को डस्टबिन रखने की समझाइश दी गई और मैदानी अधिकारियों ने कहा कि दुकानों के सामाने डस्टबिन रखना अनिवार्य है अन्यथा डस्टबिन न रखने वाले दुकानदारों के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार कलेक्टर तरूण भटनागर के निर्देशानुसार जिले के समस्त नगरपालिका क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगरपलिका शहडोल द्वारा शहडोल नगर के वार्ड क्रमांक 12 एवं 16 में नगर परिषद के सफाई मित्रो द्वारा गाँधी चौक से गंज रोड़ एवं सुलभ शौचालय की सफाई एवं पुराना बस स्टैंड, नाला-नालियों साफ-सफाई कराई जा रही है तथा लोगों को घरों से निकलने वाले गीले,सूखे कचड़े को अलग करके कचड़ा संग्रहण वाहन में डालने एवं अपने घरों के आस-पास कचड़ा न फेंकने की समझाइश भी दी गई। साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला, नोडल अधिकारी एसबीएम उपयंत्री पुनीत त्रिपाठी, स्वच्छता निरीक्षक मोतीलाल सिंह, स्वच्छता निरीक्षक अनिल महोबिया एव आईईसी टीम मेंबर की उपस्थिति में सफाई कार्य करवाया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget