क्षेत्रीय पत्रकार संघ द्वारा धूमधाम से मनाई जाएगी नारद जयंती, पत्रकारों का होगा सम्मान
अनूपपुर
सृष्टि निर्माण के समय से मानव जाति के कल्याण के लिए देव दानव और मनुष्य के बीच संवाद स्थापित करने वाले आदि पत्रकार देवर्षि नारद जी का प्राकट्य जेष्ठ मास कृष्ण पक्ष की द्वितीय तिथि को हुआ था। भगवान ब्रह्मा जी के मानस पुत्र देवर्षि नारद मानव जाति के कल्याण के लिए सदैव श्रृष्टि में विचरण करते रहे। देवर्षि नारद जयंती जमुना कोतमा क्षेत्रीय पत्रकार संघ कोतमा द्वारा विगत कई वर्षों से मनाया जा रहा है।25 मई 2024 को आयोजित होने वाले देवर्षि नारद जयंती को लेकर जमुना कोतमा क्षेत्रीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष चंदन केवट एवं संयोजक भगवानदास मिश्रा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवर्षि नारद जयंती कार्यक्रम बंकिम बिहार जमुना कॉलरी में आयोजित की जाएगी इस कार्यक्रम में अनूपपुर जिले के समस्त पत्रकार आमंत्रित हैं। इस कार्यक्रम में जिले के सभी पत्रकारों को एवं स्थानीय स्तर पर साहित्यकारों को भी सम्मानित करने का विचार किया गया है। साथ में देवर्षि नारद जयंती स्मारिका 2024 का विमोचन भी किया जाएगा इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहडोल संभाग के संभाग आयुक्त बी एस जामोद एवं , इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक की पूर्वअधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष पत्रकारिता एवं संचार विभाग की मनीषा शर्मा, जी एस मर्सकोले उप संचालक जनसंपर्क शहडोल संभाग तथा जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक हरजीत सिंह मदान के विशिष्ट आतिथ्य में देवर्षि नारद जयंती एवं सम्मान समारोह संपन्न किया जाएगा। यह कार्यक्रम सायं 5:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा जिसमें सर्वप्रथम देवर्षि नारद एवं मां वीणापाणि का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी तथा जिले के सभी पत्रकारों एवं साहित्यकारों को सम्मान पत्र स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया जाएगा। जमुना कोतमा क्षेत्रीय पत्रकार संघ द्वारा सभी पत्रकारों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने विधा के अधिष्ठाता देवर्षि नारद जी का प्रगटोत्सव को धूमधाम से मनाया जाए।