जलजीवन मिशन ने सड़को का किया बंटाधार, कार्यवाही नही हुई तो लेंगे न्यायालय की शरण- भूपेश शर्मा

 प्रेस विज्ञप्ति

जलजीवन मिशन ने सड़को का किया बंटाधार, कार्यवाही नही हुई तो लेंगे न्यायालय की शरण- भूपेश शर्मा 

*पाइप लाइन डालने के नाम पर खोद डाली सड़के, गांव की सड़क हुई खराब*


अनूपपुर

प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत अनूपपुर जिले के 428 ग्राम पंचायत में लोग स्वस्थ यंत्र की विभाग द्वारा हर घर नल जल पहुंचाने हेतु जल जीवन मिशन संचालित है। इस कार्य में लगे हुए ठेकेदारों और विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा लापरवाही पूर्वक कार्य किया जा रहा है, घर-घर पाइपलाइन बिछाने के नाम पर लगभग सभी गांव की सड़कों को खोद दिया गया है, जिससे सड़के बद से बदतर हो गई है। पूरे भारत देश में भारत सरकार युध्यस्तर पर घर-घर पानी पहुंचाने हेतु संकल्पित है उसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री के द्वारा लगातार इस विषय पर जोर दिया जा रहा है, सबसे महत्वपूर्ण जीवन का अंग या जीवन जीने के लिए पानी की आवश्यकता है, वह भी पीने के पानी के लिए जिले के  सामाजिक कार्यकर्ता  जल जंगल जमीन के विषय पर लगातार गांव-गांव अलख जगाने वाले भूपेश शर्मा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन सभी कार्यो की जांच कराई जाए, और दोषियों पर कार्यवाही की जाए अन्यथा हमे न्यायालय की शरण मे जाना होगा। अनूपपुर के आसपास जो 5 से 7 किलोमीटर दूरी पर गांव बसे हैं या दूर अंचल गांव चाहे डिंडोरी बॉर्डर की बात करें या छत्तीसगढ़ बॉर्डर निम्हा और बेलगांव की बात करें श्री शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि अनूपपुर की पास की  ग्राम पंचायत बकेली ग्राम कोदेली जहां पाइप लाइन तो बिछा दी गई पीने के लिए पानी तो नहीं मिला ऊपर से टोला मोहल्ले में चलने में कठिनाई हो रही है सड़क को खोदकर पाइप डाली गई है और किसानों के दरवाजे के सामने या बाड़ी में पाइप निकालकर लटका दी गई है, पानी की जगह धूल उड़ रहा है और तो और अच्छी खासी सीसी रोड बहुत समय के बाद से बहुत मुश्किल में बन पाया उसे भी खोद कर खराब कर दिया श्री शर्मा कहते हुए जिला प्रशासन से अनुरोध कर रहे हैं जो भी इस जिम्मेदार हैं प्रशासनिक अधिकारी या ठेकेदार हैं इन्हें कठोर से कठोर सजा देनी चाहिए अगर यह कार्रवाई अंत्य शीघ्र नहीं की जाती है तो मजबूर होकर जनहित याचिका लेकर हमें न्यायालय के शरण में जाना होगा क्योंकि पहले बिंदु पीने की पानी जिससे हम वंचित हैं कई कई बार ठेकेदारों से अधिकारियों से बातचीत की गई यह कहते हुए पल्ला झाड़ते हैं बोर सक्सेस नहीं हुआ लेकिन यह कोई उत्तर नहीं है मुझे लगता है कहीं पर आग लगने के पहले पानी की व्यवस्था हमको करनी चाहिए आग लग जाने के बाद कुआं खोदना कितना उचित है यह प्रश्नवाचक चिन्ह है मुख्य रूप से पहले हमें बोर करनी चाहिए पानी सप्लाई के लिए टंकी बनानी चाहिए इसके बाद पाइपलाइन बिछानी चाहिए हमारे अनूपपुर जिले में उल्टा हो रहा है केवल और केवल आसपास के दो चार गांव दूर अंचल के दो चार गांव जिला प्रशासन के अगुवाई में भ्रमण करना चाहिए और इसकी उच्च स्तरीय जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget