सेफ्टी विभाग की लापरवाही से आए दिन हो रही दुर्घटनाएं जिम्मेदार मौन - श्रीकांत शुक्ला
अनूपपुर
विगत एक पखवाड़े से जमुना कोतमा क्षेत्र में कुंभकर्णी निद्रा में सोया एरिया का सेफ्टी विभाग विगत दिनों से घटनाओं का क्रम रोकने का नाम नहीं ले रहा निश्चित तौर पर प्रबंधन की लापरवाही उदासीनता को दर्शाता है और कहीं ना कहीं यह प्रतीत होता है कि श्रमिक हित प्रबंधन के लिए मायने नहीं रखते हैं इसीलिए आए दिन चाहे वह मामला 1 व 2 नम्बर खदान पंखधर ऑपरेटर का पैर टूटने का मामला हो वही दूसरा मामला नारायण खदान के सीडीएस विभाग का है। जनरल मजदूर को सीडीएस विभाग में दिन में ड्यूटी लगाई गई जबकि वहां सीडीएस कर्मचारी 6 दिन लगातार काम करते हैं और छुट्टी के दिन अपने निजी स्वार्थ के चलते उसे जनरल मजदूर की ड्यूटी लगाई गई जिसका मोबाइल ड्यूटी के समय सीडीएस रूम के अंदर अचानक विस्फोट हुआ जिसके कारण जिसके कमर के नीचे चोट लगी व रूम में आग लग गई और पूरी बैटरियां जल कर राख हो गईम आनन फानन में प्रबंधन वहां के सामानों को बदलवाकर कर दूसरा लगवाया गया जबकि इस तरह की घोर लापरवाही के कारण जान भी सकती थी मगर उसे घटना से भी प्रबंधन को सीख नही मिली। एक बार फिर एक श्रमिक को मौत के करीब पहुंच गया था बाल बाल बच गया। मगर जिम्मेदार अधिकारी को कोई फर्क नही पड़ रहा है। कोयला मजदूर सभा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि अगर प्रबंधन इन सभी घटनाओं को अगर गंभीरता से नहीं लिया तो एरिया सेफ्टी विभाग के विरुद्ध मजदूर सभा उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।