अपर कलेक्टर स्टॉफ के समाने मांफी मांगे नही तो कंप्यूटर ऑपरेटर करेंगे भूख हड़ताल

अपर कलेक्टर स्टॉफ के समाने मांफी मांगे नही तो कंप्यूटर ऑपरेटर करेंगे भूख हड़ताल

*कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने कलेक्टर से अपर कलेक्टर के खिलाफ की शिकायत*


अनूपपुर

संगणक  कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने कलेक्टर अनूपपुर को शिकायत पत्र लिखकर मांग की है कि अमन वैष्णव अपर कलेक्टर अनूपपुर द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर को अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर अपमानित एवं मानसिक रूप से प्रताडित किए जाने के संबंध में माफी मांगने की मांग की हैं।

पत्र में लेख किया गया है कि अनूपपुर जिला अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास जिला कार्यालय अनूपपुर में लखन साहू कम्प्यूटर ऑपरेटर के द्वारा संगठन अध्यक्ष को सूचना दी गई है कि अमन वैष्णव अपर कलेक्टर अनूपपुर द्वारा महिला एवं बाल विकास जिला कार्यालय अनूपपुर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर के आगमन पर ऑपरेटर द्वारा समस्त कर्मचारियों के साथ अपर कलेक्टर का अभिवादन किया गया एवं उनके द्वारा पूंछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए जिसके पश्चात अपर कलेक्टर महोदय आगे बढ़ गए, जिस पर ऑपरेटर जो की अधिकारी के आने के पूर्व फोन के माध्यम से परियोजना कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर रहा था इस कारण उनका फोन चालू था उनके द्वारा यह कहा गया की आपसे बाद में बात करता हूँ इस पर अमन वैष्णव अपर कलेक्टर अनूपपुर द्वारा ऑपरेटर के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए समस्त स्टाफ के सामने ए हीरो तुम्हे समझ नहीं आता है जिस पर ऑपरेटर अपर कलेक्टर से बार-बार माफी मांगता रहा एवं बताता रहा कि फोन आपके आने से पूर्व ही चालू था इस एक प्रशासनिक अधिकारी का अपने से निम्न कर्मचारी को इस प्रकार अपमानित कर अप शब्द बोले। जो व्यक्ति फोन पर है उसे मैं बाद में फोन करने हेतु कह रहा हूँ इस पर अपर कलेक्टर ने ऑपरेटर से कहा कि प्रधानमंत्री से बात कर रहा क्या? जूता जूता मारूंगा तुम्हे सुबह शाम दो-दो डण्डे पडने चाहिए इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग किया गया जा की उस ऑपरेटर के लिए काफी अपमान जनक है और इससे यह गानसिक रूप से व्यथित महसूस कर रहा है।

इस भाषा का प्रयोग करने की अनुमति प्रशासन कभी नही देता है परन्तु अपर कलेक्टर द्वारा अपने पदीय शक्ति के आधार पर एक ऑपरेटर को समस्त स्टाफ के सामने अपमानित किया गया है जो कि एक निंदनीय कृत्य है जिसका संगणक कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ घोर निन्दा करता है व निवेदन करता है, दोषी अधिकारी उक्त ऑपरेटर से समस्त स्टाफ के सामने मांफी मांगे इस हेतु अधिकारी को निर्देशित करें अगर उनके द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो वैधानिक कार्यवाही प्रस्तावित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने का कष्ट करें। इन समस्त कार्यवाही को पूर्ण करने हेतु ऑपरेटर संघ कलेक्टर से आचार संहिता के हटने तक के समय अवधि की अपेक्षा करता है अगर  5 जून 2024 तक यदि दोषी अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही नहीं कि जावेगी तो सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के ऑपरेटर अनूपपुर जिला में विभागीय कार्य बाधित कर भूख हडताल करेगें जिसकी सम्पूर्ण जबावदारी आपकी एवं अमन वैष्णव अपर कलेक्टर अनूपपुर की होगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget