स्कूल के चपरासी का शव मिला, मौत का कारण अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर
जिले के पुलिस थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत धुरवासिन के खर्रा टोला सोन नदी के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव ग्रामीणों द्वारा देखा गया इसके बाद ग्रामीणों द्वारा 100 डायल को जानकारी दी गई जहां मौके पर हंड्रेड डायल पहुंचकर मृतक के पहचान में जुटी हुई थी जहां मृतक का नाम प्रेमलाल प्रजापति 58 वर्ष पिता भीखम प्रजापति निवासी ग्राम मुर्रा के रूप में हुई है जो हायर सेकेंडरी स्कूल अमगवां में चपरासी के पद पर पदस्थ थे जिनको लकवा की शिकायत थी उक्त व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था जिसे ग्रामीणों ने देखा और तुरंत 100 डायल को इसकी जानकारी दी जहां मौके पर हंड्रेड डायल पहुंचकर मृतक के पहचान में जुटी हुई थी, ग्रामीणों ने बताया मृतक व्यक्ति छोटी एक्सेल गाड़ी में था जिसमें बैसाखी भी बंधा हुआ है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह चल फिर नहीं पाते थे । पैरालिसिस होने की वजह से उन्हें चलने में कठिनाई होने की बात भी बताई गई, मृत्यु के कारण अभी स्पष्ट नहीं हुई है फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेजा है और अग्रिम जांच कार्यवाही कर रही।