फांसी लगने से जिला अस्पताल पहुंचने के पहले मृत हुआ अधेड
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर के पुरानी बस्ती अनूपपुर में एक 45 वर्षीय अधेड़ ने अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगा ली जिसे फांसी में लटकते देख परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां परीक्षण दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित करते हुए घटना की जानकारी अस्पताल पुलिस को दिए जाने पर अस्पताल पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 10 पुरानी बस्ती निवासी 45 वर्षीय रमेश वंशकार पिता विशाल वशंकार ने गुरुवार को अज्ञात कारणों से घर में फांसी लगा ली जिसे फांसी में लटकते देख परिजनों ने जिला अस्पताल अनूपपुर लाया जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने रमेश को मृत घोषित करते हुए घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस चौकी में दिए जाने पर अस्पताल पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सोते हुये घटना की जानकारी कोतवाली थाना को दी,मृतक के फांसी लगाने का कारण प्रारंभिक तौर पर स्पष्ट नहीं हो सका है।