शेयर व फर्जी बीमा के नाम से ग्रामीणों से लूटे लाखो रुपए, एडीजीपी से हुई शिकायत
शहड़ोल
शहड़ोल जिले के ग्राम जमुडी, बहगड, सिंधली थाना जैतपुर के 17 आवेदकों (ग्रामीणों) द्वारा लिखित आवेदन दिया है कि अनावेदकों सुरेश चौधरी पिता ढुन्नू चौधरी निवासी बोकरामार थाना जैतपुर जिला शहडोल एवं देवलाल पिता गोपाल निवासी केल्हौरी, जिला अनूपपुर स्वयं को सृष्टि वेयर इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, भोपाल एवं कोलकाता वेयर इण्डस्ट्रीज, डायमंड हार्बर, परगना का रजिस्टर्ड एजेण्ट बताते हुए उपरोक्त आवेदकों (ग्रामीणों) से दस हजार रूपये से लेकर चार लाख रूपये तक के शेयर सर्टिफिकेट फर्जी बीमा के नाम से ले लिये गये थे। आवेदकों (ग्रामीणों) द्वारा निर्धारित समय-सीमा (मेच्योरिटी) पूरी होने पर जब बीमा की राशि मांगी जा रही है तो संबंधित अनावेदकगणों द्वारा राशि वापस नहीं लौटाई जा रही है और गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है । इस संबंध में आवेदकों (ग्रामीणों) द्वारा शिकायत पत्र एडीजीपी. शहडोल जोन को प्रेषित किया गया है। एडीजीपी शहडोल जोन द्वारा वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल को ग्रामीणों का शिकायत पत्र प्रेषित किया गया। और फर्जी कंपनी से सावधान रहने की सलाह एडीजीपी ने दी है।