भाजपा पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष के ऊपर एसटी एससी का मुकदमा दर्ज
*जुंआ के खेल में हुआ विवाद, जिला अध्यक्ष के साथी ने दर्ज कराई शिकायत*
इन्ट्रो:- अनूपपुर जिले में सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी को दागदार करने में तुले हुए हैं। अनूपपुर जिले में एक बार फिर एसटी-एससी और दलितों के ऊपर अत्याचार का मामला सामने आया है। जहां भारतीय जनता पार्टी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष तेज बहादुर कुशवाहा द्वारा ललन सिंह गोंडा नमक दलित के साथ मारपीट और गाली गलौज का मामला पंजीबद्ध हुआ है। लेकिन इसके पीछे राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं की अय्याशी का मुखौटा नजर आ रहा है सूत्रों के अनुसार मामला जिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच की आपसी लड़ाई का है। जहां सत्ता के गुरुर में शराब के नशे और 52 परी के खेल में हुई लड़ाई से पार्टी को दागदार करने का कार्य किया गया है।
अनूपपुर
भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के बीच देर रात हुई आपसी लड़ाई अब राजनीतिक लड़ाई में बदल गई है। 2 मई को को हुई हतापाई के बाद प्रेस नोट जारी हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष तेज बहादुर कुशवाहा के खिलाफ ललन सिंह गोंड द्वारा एसटीएससी के साथ अन्य धाराओं पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। ललन सिंह गोंड धर्मेंद्र सिंह के करीबी बताए जाते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाथापाई जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह और तेज बहादुर कुशवाहा के बीच हुई थी जिसके बाद अपने साथी से जिला अध्यक्ष ने मुकदमा दर्ज करवाया है। तेजबहादुर कुशवाहा के अनुसार वारदात कुछ और थी और थाने में शिकायत कुछ और दर्ज कराई गई है।
*थाने में दर्ज हुई शिकायत*
अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत 2 मई को ललन सिंह गोंड पिता स्व. वशू सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नं. 03 काली बस्ती राजनगर के द्वारा थाना रामनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि तेजबहादुर कुशवाहा निवासी राजनगर के द्वारा धर्मेन्द्र सिंह के कार्यालय में आकर जातिगत गाली गलौज करते हुए फरियादी के शर्ट का कालर पकड़कर हाथ मुक्का से मरपीट किया व जान से मारने की धमकी दिया है। जिस पर थाना रामनगर में अपराध क्र.187/2024 धारा 451, 294, 323, 506 भादवि एवं 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5क एससी/एसटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर जॉच विवेचना में लिया गया है। मामला पंजीबद्ध तो ललन सिंह गोंड ने कराया है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाथापाई पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह और तेज बहादुर सिंह के बीच ताश के पत्तों का गेम पचीसा को लेकर हुआ था। पूरे मामले में जमीनी हकीकत क्या है यह तो पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
*तो क्या शराब के नशे में 52 परी के खेल में हुई लड़ाई?*
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 2 मई को लगभग रात 8 के बाद धर्मेंद्र सिंह के कार्यालय में धर्मेंद्र सिंह, तेज बहादुर के साथ अन्य लोग भी कार्यालय में मौजूद थे जहां सभी एक साथ होकर आपसी में ताश के पत्तों का खेल खेल रहे थे जिसमें हुई अनबन लड़ाई का कारण बन गई और रामनगर थाने अंतर्गत मुकदमा दर्ज हो गया। उक्त घटना में मौजूद सूत्रों के अनुसार ताश के पत्तों के खेल में ललन सिंह मौजूद नहीं थे। अनबन अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीच हुई थी, पूर्व में भी अध्यक्ष के करीबी के साथ एक ऐसा मामला घटित हो चुका था जिस पर किसी प्रकार का मामला नहीं बना था।
*तो क्या पार्टी करेगी निष्कासन की कार्यवाही*
भारतीय जनता पार्टी संगठन में नियमों का कड़ाई से पालन करती है वहीं दूसरी ओर उसके कार्यकर्ता नियमों को तार-तार कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष के बीच हुई अनबन से भारतीय जनता पार्टी की शाख को बट्टा लग रहा है। वही लड़ाई का कारण पार्टी को शर्मशार कर रहा है। उपाध्यक्ष के विरुद्ध थाने में मामला पंजीबद्ध है जिसमें एसटी एससी एक्ट के तहत पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है जिससे एक बार फिर पार्टी के कार्यकर्ता के द्वारा एसटी एससी और दलितों के ऊपर अत्याचार का मामला तूल पकड़ रहा है।
इनका कहना है।
शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है, प्राप्त शिकायत में विवेचना की जाएगी मामला स्पष्ट हो जाएगा।
*अमर वर्मा, थाना प्रभारी रामनगर*
हातपाई धर्मेंद्र सिंह और हमारे बीच खेल को लेकर हुई है वारदात में शिकायतकर्ता मौजूद नहीं था मेरे खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज कराई गई है, पुलिस द्वारा मोबाइल की लोकेशन के आधार पर सच्चाई का खुलासा हो जाएगा। शाम को मिलकर मंत्री को पत्र देकर पूरे मामले का खुलासा करूंगा।
*तेज बहादुर कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अनूपपुर*
मैं अभी छत्तीसगढ़ के चुनावी कार्यक्रम में व्यस्त हूं गाड़ी में बैठकर आपसे बात करता हूं।
*धर्मेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अनूपपुर*