सरस्वती शिशु विद्यालय ने खोला सार्वजनिक प्याऊ, गुड़ खिला, पानी पिला किया शुभारंभ
अनूपपुर
जिले के सरस्वती शिशु विद्यालय जैतहरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बढ़ती गर्मी को देखते हुए सार्वजनिक पेय जल का शुभारंभ विद्यालय व्यवस्थापक पुष्पेन्द्र नामदेव एस के त्रिपाठी प्राचार्य दीपक उर्मलिया की उपस्थिति में राहगीरों को गुड़ खिलाकर पानी पिलाया गया प्याऊ का समय प्रातः 11बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा। विद्यालय द्वारा राहगीरों के लिए पूरे समय सीतल जल के साथ साथ गुड़ की भी व्यवस्था की गई है। ज्ञात हो कि सरस्वती शिशु विद्यालय शिक्षा के साथ साथ संस्कार और समाज सेवा कार्य में भी हमेसा अग्रसर रहता है निर्धारित पाठ्यक्रम के अलावा, विद्या भारती स्कूल पांच अतिरिक्त विषय पढ़ाते हैं। नैतिक शिक्षा , जिसमें नायकों की कहानियां, गीत, ईमानदारी और व्यक्तिगत स्वच्छता, शारीरिक शिक्षा , जिसमें छड़ी चलाना सीखना, मार्शल आर्ट और योग, संगीत शामिल हैं। , संस्कृत और वैदिक गणित। लड़कियों को कन्या भारती सत्र दिया जाता है जहां वे वास्तविक दुनिया की समस्याओं, विशेष रूप से "महिला-केंद्रित" संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करती हैं और सीखती हैं कि उनसे कैसे निपटना है। उन्हें झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई, अहिल्याभाई होल्कर, रुद्रमादेवी और विभिन्न क्षेत्रों में कल्पना चावला, किरण बेदी, इंद्रा नूयी आदि जैसी अन्य सफल महिलाओं को आदर्श मानते हुए मजबूत नेता बनने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है।