पुलिस के द्वारा अवैध रेत परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर को जप्त पर मामला किया दर्ज
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाडा के नेतृत्व में अवैध रेत परिवहन की सूचना पर कार्यवाही की गई जिसमे ग्राम छोहरी गोडारु नाला के पास एक नीले सफेद रंग का स्वराज कम्पनी का ट्रेक्टर बिना नम्बर की चालक रणविजय सिंह पिता बिजय सिद्ध उम्र 22 वर्ष निवासी गाम मलगा थाना भालूगाडा का ट्रेक्टर की ट्राली में अवैध खनिज रेत लोड कर परिवहन करते पाया गया जिसे पुलिस की मदद से पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ पर गोडारू नाला से रेत निकाल कर लोडकर परिवहन कर रहा था तथा ट्रेक्टर दिग्विजय सिंह निवासी फुनगा का होना बताया जिसके कब्जे से एक जीले सफेद रंग का स्वराज ट्रेक्टर मरा ट्राली में लोड देता कुत कीमती 05 लाख रूपये का जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है आरोपी चालक रणविजय व मालिक दिग्विजय दोनो निवासी फनगा के विरुद्ध अप क 236/24 धारा 379,414,109 ता.हि. 4/21 खान एव खनिज अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दूसरे मामले में दबिश देकर अवैध रेत परिवहन की सूचना पर कार्यवाही की गई जिसमे रेलवे ब्रिज के पास ग्राम धुरवासिन के पास लाल रंग का महिन्दा कम्पनी का ट्रेक्टर सी जी 10 ए एफ 1934 चालक दुर्गेश सिह गोड पिता शिव प्रसाद सिह गोड उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पाली थाना भालूमाडा का ट्रेक्टर की ट्राली में अवैध खनिज रेत लोड कर परिवहन करने पाया गया जिसे पुलिस की मदद से पकडा गया। आरोपी से पूछताछ पर रक्सा नाला से रेत निकाल कर लोडकर परिवहन करना तथा ट्रेक्टर अमित कुमार गुप्ता पिता दरबारी लाल गुप्ता उम्र 28 वर्ष निवासी पाली का होना बताया जिसके कब्जे से एक लाल रंग का स्वराज ट्रेक्टर ट्राली सहित लोड रेता कुल कीमत 502500.00 रूपये जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है आरोपी चालक दुर्गेश सिह गोड व मालिक अमित कुमार गुप्ता के विरुद्ध अप क 237/24 धारा 379,414,109 ता.हि. 4/21 खान एव खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।