सीएमएचओ ऑफिस में कार्यरत संविदा उपयंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक ने किया बर्खास्त
अनूपपुर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय अनूपपुर में पदस्थ संविदा उपयंत्री सिविल सतीश कुमार शुक्ला को उनके कार्यो के प्रति लापरवाही बरतने एवं गंभीर अनियमितता के मामले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक प्रिंयका दास ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संविदा उपयंत्री सिविल सतीश कुमार शुक्ला पर उच्च अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नही किए जाकर आदेशों की अवहेलना, कार्यस्थल (मुख्यालय) में निवास नही करने, माप पुस्तिकाओं में दर्ज त्रुटियों को सचेत किए जाने के बाद भी त्रुटियां परलक्षित नही होने का प्रतिवेदन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक को प्रेषित किया गया था, जहां मिशन संचालक ने 22 मार्च को उक्त बिन्दुओं के स्पष्टीकरण हेतु कारण बताओं नोटिस जारी की गई थी, जहां संविदा उपयंत्री सतीश कुमार शुक्ला ने 4 अप्रैल को प्रतिवाद उत्तर एनआरएचएम के मुख्य प्रशासकीय अधिकारी प्रेषित किया गया, किन्तु प्रेषित उत्तर म.प्र. शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा उपयंत्री (सिविल) को आवंटित कार्यदायित्वों का अवलोकन किया गया जिसमे वरिष्ठ अधिकारियों, नियंत्रणकर्ता अधिकारी द्वारा समय-समय पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन नही किए जाने पर आवंटित कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही परिलक्षित होने, जिला मुख्यालय में निवास नही करने एवं कार्य स्थल नही जाने पर कार्यो में विपरीत प्रभाव पडऩे तथा भुगतान हेतु माप पुस्तिकाओं में माप दर्ज करने में त्रुटियां परिलक्षित होने पर गंभीर अनियमितता पाए जाने की पुष्टि होने तथा लक्ष्य अनुरूप परिणाम हासिल नही किए जाने पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक प्रिंयका दास ने उक्त कृत्य मानव संसाधन मैनुअल 2011 (संशोधित) की कंडिका 11.1 एवं 11.3 में उल्लेखित प्रावधानों के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर 24 जनवरी 2012 को सतीश कुमार शुक्ला की संविदा उपयंत्री सिविल जिला अनूपपुर में की गई नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया।