ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, दो की मौत, चार घायल, अस्पताल में भर्ती
*ऑटो में सवार थे 15 लोग, भवन निर्माण कार्य मे मजदूरी करने आये थे मजदूर*
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार फ्लाई ऐश का परिवहन कर रहे एक एक ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो में सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं चार गंभीर रूप से घायल हैं।
अनूपपुर-शहडोल मुख्य मार्ग के मध्य चचाई थाना अंतर्गत बाबाकुटी के पास बुधवार सुबह मेडियारास से काम करके 15 मजदूर लौट रहे थे। उनके ऑटो को अनूपपुर की ओर से जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बालक की घटनास्थल पर तथा एक वृद्ध की जिला अस्पताल अनूपपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना में चार अन्य मजदूर घायल हैं, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
शहडोल जिले के बुढार थाना अंतर्गत खरला ग्राम पंचायत के मजदूर मेडियारास मे एक भवन के निर्माण कार्य में मजदूरी करने आए थे जो बुधवार सुबह ऑटो से लौट रहे थे। तभी चचाई के समीप बाबाकुटी के पास अनूपपुर की ओर से जा रहे फ्लाई ऐश का परिवहन करने वाले ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। इससे ऑटो में बैठे 17 वर्षीय किशोर रामभैया पिता भंडारी साहू निवासी टेढिया ग्राम पंचायत खरला थाना बुढार की घटनास्थल पर मौत हो गई। इसी गांव के 50 वर्षीय अमोल साय पाव की गंभीर चोट होने पर जिला अस्पताल अनूपपुर में मौत हो गई। घटना में 23 वर्षीय नोहरलाल पाव पिता लालमनी पाव, भगवनिया बाई पति शेखराम पाव 60 वर्ष, भीमसेन पिता उमेश पाव 19 वर्ष,सभी निवासी ग्राम टेडिया ग्राम पंचायत खरला को चोटें आई हैं, जिनका जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार चल रहा है।
*15 मजदूर सवार थे ऑटो में*
जिले में लगातार यातायात विभाग की लापरवाही सामने आ रही है। इसके कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं घटित हो रहे हैं। बुधवार को भी 15 मजदूर ऑटो में सवार होकर जा रहे थे इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए। तेज रफ्तार फ्लाई एश वाहन की वजह से पूर्व में भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।