पलाश से भरा ट्रेक्टर पलटा, ड्राइवर घायल
अनूपपुर
जिले के विवेक नगर से मेडियारास होकर अनूपपुर जाने वाली मार्ग में ट्रैक्टर वाहन एमपी 65AA 2276 नंबर की गाड़ी जिसमें अवैध रूप से पलास छूईला पेड़ की कटाई कर अवैध परिवहन किया जा रहा था वह वह रास्ते मे लोड वाहन पलट गई है। ट्रैक्टर ट्राली वाहन का मालिक ग्राम धिरौल बसंत साहू बताया जा रहा है। ड्राइवर को गंभीर अवस्था में अनूपपुर जिला चिकित्सालय स्वयं के वाहन पर बैठकर ले जाया गया है।