अंधी हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पति ही निकला महिला का हत्यारा
अनूपपुर
19 मई 2024 को सूचनाकर्ता सोनू उर्फ अमित कोल पिता संतकुमार कोल उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड क्रं0 01 विशेषर दफाई थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19 मई 2024 के करीब दोपहर को सोनू की मम्मी नोहरी बाई कोल पति संत कोल उम्र 38 वर्ष व पापा संत कोल दोनो के ट्रक ड्रायवर के पास डोला रुपए लेने जा रहे है कह कर घर से निकले थे शाम को सोनू के पापा संत कोल घर आकर इसे बताया कि तेरी मम्मी नोहरी बाई जंगल में खत्म हो गई है जल्दी चल तब यह आपने पापा तथा छोटा भाई राम कोल उम्र 12 वर्ष तीनो लोग गये तो सोनू की मम्मी राजनगर से रामनगर जाने वाली पगडंडी रास्ता में राजनगर डोला रोड से करीब 200 मीटर दूर जंगल मे पेटीकोट, ब्लाउज मे मृत अवस्था मे पड़ी मिली तब पिता ने बताया कि हम लोग दोनों डोला जा रहे थे रास्ते में मैं सो गया था जब उठा तो देखा सोनू की मम्मी साड़ी से पेड़ पर फांसी लगाकर खत्म हो गई थी जिसे फांसी से उतारकर बताने आया मामले कि रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान शव का पंचनामा, निरीक्षण घटनास्थल, शव की पीएम रिपोर्ट से तथा सूचनाकर्ता एवं साक्षीगणों के कथन से पाया गया कि मृतिका का पति संतकुमार कोल मृतिका के उपर चरित्र को लेकर शंका करता था तथा घटना दिनांक की बीती रात भी चरित्र शंका को लेकर मृतिका के साथ मारपीट किया तथा नही सुधरने पर जान से मारने की धमकी दिया जो दिनांक 19 मई 2024 को मृतिका का पति हत्या की योजना बनाया कि पत्नी कि हत्या करना है और योजना के अनुरूप मृतिका को यह बोल कर की मेरा ट्रक ड्रायवर रामनगर खदान में रुपए देने वाला है चलों और दोपहर 02.00 बजे न नोहरी को पगडंडी के सूनसान रास्ते से ले गया तथा जंगल के अंदर मृतिका से चरित्र शंका की बात करके लड़ाई झगड़ा करने लगा और मृतिका का अपने गमछा से गला घोंटा तथा घटना को फांसी का रूप देने के लिए मृतिका की साड़ी घटना स्थल में स्थित पेड़ की डाल में लटका दिया अंधेरा होने का इंतजार किया शांम को अंधेरा होने पर घर आकर अपने दोनों बच्चों को घटना स्थल ले जाकर मनगढ़ंत बताया कि तुम्हारी मां पेड़ में फांसी लगा ली है। आरोपी संतकुमार कोल पिता स्व. गंगू कोल निवासी विशेषर दफाई राजनगर के विरूद्ध अपराध धारा 302 ताहि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान अपराध कायमी कर आरोपी संतकुमार कोल पिता स्व. गंगू कोल उम्र 50 वर्ष निवासी वार्ड क्रं0 01 विशेषर दफाई राजनगर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त गमछा एवं अन्य सामान जप्त किया गया तथा आरोपी को न्यायालय कोतमा पेश किया गया है।