नशा कारोबारी द्वारा किया जानलेवा हमला, रैकिंग के मामले में सीएम, शिक्षा मंत्री व राष्ट्रपति से लगाई गुहार

नशा कारोबारी द्वारा किया जानलेवा हमला, रैकिंग के मामले में सीएम, शिक्षा मंत्री व राष्ट्रपति से लगाई गुहार

*जान से मारने की दी धमकी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय का मामला*


अनूपपुर

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातिय विश्वविद्यालय अमरकंटक मध्य प्रदेश में नशा का कारोबारी प्रतिमेश सिंह गहरवार एवं अन्य पांच नकाबपोश द्वारा घात लगाकर जानलेवा हमला कर जान से मारने का प्रयास करने, शरीर में मार मार कर चोट पहुंचाने, जान से मारने की धमकी देने सहित गंदी-गन्दी गाली देने अपमानित करने, रैकिंग लेने के संबंध में स्नातक छठवें सेमेस्टर के छात्र आदित्य सिंह ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी अमरकंटक एवं कुलपति, कुलसचिव, प्रॉक्टर एम टी वी नागराजू, विभागाध्यक्ष डॉ नीरज राठौर सहित अनेक स्थानों पर अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने की मांग की है। 

ज्ञात हो की घात लगाकर बैठे प्रतिमेश सिंह गहरवार एवं उसके साथ पांच नकाबपोश आदित्य सिंह के गर्दन पर पतली चाकू जैसे धारदार हथियार से मेरे गले को रेत कर मेरी हत्या करने हमला किया, मैं किसी भी तरह से अपनी जान को बचा पाया तब प्रतिमेश सिंह गहरवार ने मेरे हाथ में, पैर में और कई स्थानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मेरी पर्याप्त मात्रा में ब्लीडिंग शुरू हो गई, पाँचों नकाबपोश मुझे पकड़कर मुझे लात-घुसा से बहुत मारा जिससे मुझे गहरी अंदरूनी चोट लगी। प्रतिमेश सिंह गहरवार गंदी गंदी गाली देकर बोला कि मैं विश्वविद्यालय का दादा हूं, मेरा फार्मेसी में ईयरबैक हो गया हूं और अब मोस्ट सीनियर हूँ, पूरा यूनिवर्सिटी मेरे से डरता है, मैं यहां का गुंडा हूं, हफ्ता वसूली करता हूं तेरे को भी हफ्ता देना पड़ेगा तब मैं बोला आप इस तरह से रैकिंग नहीं ले सकते है तब प्रतिमेश सिंह गहरवार ने धारदार हथियार से फिर हमला कर दिया और बोला की- मैं बुढार का रहने वाला बहुत बड़ा गैंगस्टर परिवार का हूं मैं तेरे को जान से मार दूंगा तू और तेरे दोस्त मेरे से गाँजा, चरस, नाइट्रा, नशीली सिगरेट नहीं खरीद रहे है।

प्रतिमेश सिंह गहरवार बोला की मैं हॉस्टल में विभिन्न प्रकार के खतरनाक नशीले पदार्थों को सेवन करवाता हूँ एवं इसको बेचकर धंधा भी करता हूँ। गांजा-अफीम-चरस सहित कई प्रकार के अत्यंत खतरनाक नशीले पदार्थों को छात्रों तक पहुंचाने का कारोबार करता हूँ मेरा कनेक्शन बुढार तक है यहाँ के कई प्रोफेसरों को मैं शराब पहुँचाता हूँ मैं तुझे होस्टल से निकलवा दूंगा सभी टॉप अधिकारी एवं नेता से मेरा अच्छा सम्बन्ध है, तू यूनिवर्सिटी से बाहर निकलेगा तो मेरे गुंडे तुझे एवं तेरे साथी को जान से मार देंगे। प्रतिमेश सिंह गहरवार एवं इसके सहयोगियों ने विश्वविद्यालय में नशा के कारोबार को बहुत बढ़ा दिया है और इसीकारण प्रतिमेश सिंह गहरवार नशे का एक बड़ा कारोबारी बन गया है, विश्वविद्यालय के गेट के आस-पास नशा का अड्डा बन गया है.  

 हम सभी सीधे-साधे छात्रों राष्ट्र भक्त हैं और भारत माता की आराधना करने वाले छात्रों को तंग कर नशा करने के लिए मारपीट किया जा रहा है क्योंकि कुछ लोग नशा से रुपये कमा रहे है, उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं करता है। मेरे साथ घटित इस घटना को कई मेरे साथियों ने देखा है जो मुझे बचाने आए उन्हें भी परेशानी हुई है। विश्वविद्यालय में नशा का कारोबारी प्रतिमेश सिंह गहरवार एवं अन्य पांच नकाबपोश द्वारा घात लगाकर जानलेवा हमला कर जान से मारने का प्रयास करने, शरीर में मार मार कर चोट पहुंचाने, जान से मारने की धमकी देने व गंदी-गन्दी गाली देने अपमानित करने, रैकिंग लेने के संबंध में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने की की मांग की है। 

इनका कहना है।

विश्वविद्यालय के पास ऐसी कोई भी जानकारी नही आई हैं। अगर कोई शिकायत आती है तो विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।

*डॉ. विजय दीक्षित पीआरओ igntu अमरकंटक*


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget