अवैध खनिज उत्खनन परिवहन करने वाले ट्रैक्टर को पुलिस ने किया जप्त
अनूपपुर
थाना प्रभारी कोतमा के नेतृत्व में स्टाफ ने दबिस देकर अवैध खनिज परिवहन की सूचना पर कार्यवाही की गई। जिसमे ग्राम खोड़री तिराहा में एक नीले सफेद रंग का स्वराज ट्रैक्टर बिना नंबर का चालक अविनाश कुमार गुप्ता पिता कृष्णा प्रसाद गुप्ता उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बिछिया थाना केल्हारी जिला एमसीबी (छ.ग.) का ट्रैक्टर की ट्राप्ती में अवैध खनिज बोल्डर (पत्थर) लोड कर परिवहन करते पाया गया। आरोपी से पूछताछ पर खोडरी नदी घाट से ट्रैक्टर के स्वामी राजू पिता प्यारे सिंह निवासी ठिहाई पारा डोमना पारा कोरिया (छ.ग के कहने पर चोरी से बोल्डर (पत्थर) निकाल कर लोडकर परिवहन करना बताया जिसके कब्जे से एक नीले सफेद रंग का स्वराज ट्रैक्टर बिना नंबर जिसके ट्राली में अवैध बोल्डर (पत्थर) तोड कुल मशरूका 5 लाख 4 हजार रूपये का जप्त कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है आरोपी ट्रैक्टर चालक अविनाश कुमार गुप्ता एवं ट्रैक्टर मालिक राजू पिता प्यारे सिंह के विरूद्ध अपराध 239/24 धारा 379 भा.द.वि. 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।