ध्वनि प्रदूषण एक्ट की उड़ रही धज्जियाँ, धड़ल्ले से चीख रहे लाउडस्पीकर, प्रशासन मौन- गिरीश पटेल

ध्वनि प्रदूषण एक्ट की उड़ रही धज्जियाँ, धड़ल्ले से चीख रहे लाउडस्पीकर, प्रशासन मौन- गिरीश पटेल


आनंद पाण्डेय

अनूपपुर

मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री ने शपथ लेते ही सबसे पहला काम किया लाउडस्पीकर को बैन करने का और तमाम लाउडस्पीकरों को जप्त भी किया गया पर अनूपपुर में इसका कोई भी असर नहीं हुआ , यहाँ बेख़ौफ़ चारों ओर स्पीकर चीखते रहते हैं और चाहे जब। सुबह , दोपहर , शाम या रात जब जिसका मन होता है, तब लाउडस्पीकर का चोंगा खोल देता है । लोग घर में पूजा भी करवाते हैं तो लाउडस्पीकर पर । इन सब की सरगना है पूर्व विधायक शबनम मौसी । जिन्होंने अपने मंदिर के ऊपर चारों तरफ़ लाउडस्पीकर के चोंगे लगा रखे हैं और फ़ुल वॉल्यूम में ढाई से तीन घंटे सतत सुबह और शाम लाउडस्पीकर चलता है और इन्हीं की देखा- देखी इनके पीछे के एक मंदिर में, पी डब्ल्यू डी के मंदिर के आसपास और वार्ड नंबर 9 में दो स्थानों पर लाउडस्पीकर बजते रहते हैं , इनके अलावा भी अनूपपुर के कई वार्डों में यही आलम है । शबनम मौसी के चोंगे पूरे दिन में कम-से-कम पाँच से छह घण्टे चीखते रहते हैं, ज्ञातव्य है कि यहाँ ज़िला अस्पताल तथा कई शैक्षणिक संस्थाएँ हैं । इससे न केवल अस्पताल में भर्ती मरीज़ों को ,अध्ययनरत विद्यार्थियों को ख़लल पड़ता है बल्कि आसपास रहने वाले लोग हलाकान होते रहते हैं । यह सब होते हुए भी प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है । पल्लविका पटेल पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका , निरंजन यादव पूर्व पार्षद नगरपालिका, रामनारायण पाण्डेय, अरविन्द बियाणी, आनंद पाण्डेय , गणेश रजक, नीरज द्विवेदी, बद्री तिवारी, एडवोकेट चंद्रकांत पटेल, एडवोकेट दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया, एडवोकेट विजेंद्र सोनी , एडवोकेट संतोष सोनी, डॉक्टर असीम मुखर्जी, एम एम मंसूरी, सुरेश चंद्र गुप्ता, दादू शुक्ला, दिनेश पटेल, विनोद शर्मा, विमलेश सोनी, गणेश गुप्ता, नर्मदा मिश्रा, मोनू अग्रवाल और दीपक अग्रवाल आदि ने एस डी एम अनूपपुर व मुख्य नगरपालिका अधिकारी से विनयपूर्वक आग्रह किया है कि ध्वनि प्रदूषण एक्ट की अवज्ञा कर लाउडस्पीकर चलाने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए उनके लाउडस्पीकर जप्त करवाने की कृपा करें।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget