अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर घायल
*नही मिला शव वाहन, पुलिस ऑटो बुक करके शव को पहुचाया अस्पताल*
शहडोल
जैतपुर थाना क्षेत्र के कमता गांव के कुनुक नदी पुल के पास में एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने स्कूटी सवार युवकों को ठोकर मार दी, इस हादसे में स्कूटी चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वही इस घटना में दो गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की शाम साखी से भाटिया गांव स्कूटी में सवार होकर तीन युवक जा रहे थे तभी पीछे से एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, जिसमें स्कूटी चालक गोलू बैगा की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं स्कूटी में सवार दो अन्य युवक गंभीर घायल हुए हैं। थाना प्रभारी ने यह भी बताया की स्कूटी में तीन युवक सवार थे जिसमे एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तो वहीं घटना की जानकारी स्थानी लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई थी जानकारी लगने के बाद पुलिस की डायल हंड्रेड के साथ-साथ 108 एंबुलेंस की घटना स्थल पहुंची और गंभीर घायल दोनों युवकों को एंबुलेंस के सहारे अस्पताल लाया गया। जैतपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों घायल युवकों को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है ,मृतक गोलू के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही की और शव पीएम के लिए अस्पताल लाया गया है। वहीं परिजनों के आने का पुलिस इंतजार कर रही है पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है, अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची घटनास्थल सुनसान स्थान पर था जहां केवल आवाजाही करने वाले लोग ही आ जा रहे थे। आसपास बस्ती भी नहीं थी जिसकी वजह से मृतक युवक के शव को ले जाने के लिए पुलिस ने खुद अपने पैसे से ऑटो बुक कर गोलू बैगा के शव को ऑटो में रखकर जैतपुर अस्पताल पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन व जनप्रतिनिधियों से बातचीत भी की थी लेकीन शव वाहन काफी समय तक उपलब्ध ना हो सका था जिसके बाद खुद पुलिस कर्मी ने ऑटो बुक की और मृतक के शव को अस्पताल पहुंचा