कुएं में उतराता मिला अज्ञात युवक का शव
अनूपपुर
जिले के कोतमा थाना अंतर्गत एक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 25 से 35 वर्ष, ऊंचाई करीब 5 फीट 5 इंच सफेद छींटदार फुल शर्ट तथा कमर में अंडर वियर पहना हुआ है, शरीर गठीला, पानी मे पड़े रहने के कारण शरीर फुल चुका है, शव करीबन 3-4 दिन का लग रहा है, रामनरेश साहू निवासी निगवानी के निगुड़ियानाखा खेत में बना कुआं के पानी में शव उतराते हुए पाया गया रामनरेश साहू की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है उक्त अज्ञात मृतक का जिस थाना क्षेत्र में गुम इंसान कायम हो अथवा मृतक को पहचानते हो तो थाना कोतमा जिला अनूपपुर थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर 8085449656 में सूचित करे।