अवैध रेत चोरी कर परिवहन करते पुलिस ने ट्रेक्टर को किया जप्त
अनूपपुर
जिले के बिजुरी पुलिस द्वारा कनई नदी झाराघाट डोंगरिया खुर्द में घेराबंदी कर एक नीले कलर के सोनालिका ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 54 ए ए 1366 से अवैध रेत खनिज परिहवन करने पर रेड कार्यवाही कर अवैध रेत परिहवन करते हुए उक्त ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपी चालक सेमलाल पाव पिता रतनलाल पाव उम्र 38 वर्ष निवासी थानगांव थाना बिजुरी के विरुद्ध क्रमांक 129/2024 धारा 379, 414 ता0हि0 4/21 खान खनिज अधिनियम वाहन एम.व्ही. एक्ट की धारा 3/181 का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी बिजुरी निरीक्षक विकास सिंह स.उ.नि. कमलेश शुक्ला आर. 504 लक्ष्मण डांगी आर. 528 प्रभाकर त्रिपाठी एवं चालक आर. 264 अनिल मरावी का उल्लेखनीय भूमिका रही।