मोजर बेयर पॉवर प्लांट से निकलने वाले भारी वाहनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाए- महेन्द्र सोनी
अनूपपुर
मोजर बेयर पावर प्लांट जैतहरी मे लगने से जहां एक ओर जिले का विकास हुआ है तो वहीं दूसरी ओर मानव जीवन मे विनाश का पहाड़ टूटा हुआ है आये दिन कम्पनी के बड़ी गाड़ियों के सड़क दुघर्टना बढ़ती ही जा रही है जिससे लोग दुर्घटना से काल के गाल मे समाते जा रहें हैं और प्रशासन कार्यवाही की औपचारिकता पूरी कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर रही है आज तक प्रशासन दुर्घटना रोकने का समाधान नही निकाल पा रही है।
इस संबंध मे जैतहरी नगर के पूर्व पार्षद एवं पूर्व व्यापारी महासंघ जैतहरी के उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि जिस प्रकार बड़े वाहन हाइवा कैप्सूल हाईवा आदि वाहन जैतहरी से अनूपपुर जिला मुख्यालय के व्यस्त मार्ग से होते हुए कलेक्टर कार्यालय के सामने से गुजरते हुए साँधा मोड़ तक लगभग पच्चीस किलोमीटर की दूरी तय कर आम जन को रौंदते हुए पहुंचता है जिससे कितनों निर्दोषों की बलि चढ़ती है इसको रोकने के लिये जिला प्रशासन चाहे तो मार्ग परिवर्तित कर बड़े वाहनों को मोजर बेयर मटेरियल गेट से जैतहरी राठौर चौक से मुर्रा महुदा, धुरवासिन, रक्सा कोलमी होते हुए फुनंगा नेशनल हाईवे रोड़ तक जाया जा सकता है
जिसकी दूरी लगभग बाइस किलोमीटर है और भीड़भाड़ वाला मार्ग भी नही है वाहनों का आने जाने का समय रात्रि आठ बजे से सुबह सात बजे तक निर्धारित किया जाता है तो दुर्घटना रोकने मे बहुत ही मदद मिलेगी। जिले के कलेक्टर से जैतहरी नगर के पूर्व पार्षद एवं पूर्व व्यापारी महासंघ जैतहरी के उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार सोनी ने जनहित मे मांग की है कि कम्पनी के बड़े वाहनों को परिवर्तित मार्ग से चलायें जाने का आदेश जारी करे।