विद्युत लाईन विस्तार व मानसून पूर्व मेंटेनेंस कार्य के कारण बिजली रहेगी बंद
अनूपपुर
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया है कि संचा./संधा. उप संभाग कोतमा अंतर्गत आने वाली समस्त 33 के.व्ही. लाईनों का आरडीएसएस योजना के तहत लाईन विस्तार का कार्य एवं 11 के.व्ही. लाईनों का अति आवश्यक मानसून पूर्व मेंटेनेंस कार्य 17 मई को किया जाना है। जिसके कारण 17 मई को प्रातः 7 बजे से प्रातः 11 बजे तक वितरण केन्द्र कोतमा अंतर्गत 11 के.व्ही. बदरा फीडर, 11 के.व्ही. बेलिया फीडर व एच.टी. केवई पंप हाउस उपभोक्ता एवं उपकेन्द्र कोतमा, पसान, परासी के अंतर्गत आने वाले सभी विद्युत उपभोक्ताओं के यहां, वितरण केन्द्र बिजुरी के 33 के.व्ही. लाइन अंतर्गत आने वाले समस्त क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ताओं के यहां, वितरण केन्द्र कोतमा अंतर्गत पैरीचुआ, गोहन्ड्रा, मनमारी, बुढ़ानपुर आदि समस्त क्षेत्रों तथा वितरण केन्द्र कोतमा अंतर्गत बेलिया, रेउला, पिपरिया, बरगवां, जोगीटोला, सड्डी, बिजहा, लोढ़ी, बाबाटोला, राजाकछार, लोहासुर, छुलहा आदि अंतर्गत समस्त क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध रहेगी। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया है कि विद्युत लाईन विस्तार कार्य तथा मानसून पूर्व मेंटेनेंस कार्य के अनुसार विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध रहने की समय सीमा को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।