आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चटुवा गांव में दो की मौत, एक महिला घायल

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चटुवा गांव में दो की मौत, एक महिला घायल


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के पुलिस चौकी सरई अंतर्गत चटुवा गांव में मंगलवार की दोपहर एक शादी समारोह में सम्मिलित रहे दो युवक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से स्थल पर मृत हो गए जबकि एक 45 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल होने पर जिला चिकित्सालय शहडोल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी पर सरई पुलिस एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर कार्यवाही में जुटे हुए हैं। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस चौकी सरई अंतर्गत चटुवा गांव में मंगलवार की दोपहर गांव की कुंवर सिंह बैगा के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने बैगा समाज एवं गांव के अन्य ग्रामीण सम्मिलित हुए रहे तभी दोपहर 12:30 बजे तेज आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने से आम के पेड़ के नीचे बैठे 38 वर्षीय रंजीत सिंह पिता कुंवर सिंह परस्ते निवासी चटुवा, 19 वर्षीय उमेश बैगा पिता ऐतू बैगा निवासी सिंहपुर, जिला शहडोल की स्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 45 वर्षीया महिला विस्मतिया बैगा पति सियाराम बैगा गंभीर रूप से घायल हो गई घटना की जानकारी पर गंभीर रूप से घायल विस्मतिया बैगा को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय शहडोल रेफर किया गया है तथा घटना की जानकारी पर सरई पुलिसचौकी प्रभारी पी,एस,बघेल पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृतको शव का पंचनामा की कार्रवाई करते हुए खमरौध स्थित अस्पताल के डॉक्टर फूलसाय मरावी से पी,एम,की कार्रवाई कराई गई है,इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन भारी सख्या में एकत्रित रहे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget