अपर कलेक्टर पर ऑपरेटर ने लगाए जूते मारने व डंडे पड़ने की धमकी देने के आरोप
अनूपपुर
जिले में अपर कलेक्टर पर महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ ऑपरेटर ने निरीक्षण के दौरान मोबाइल फोन पर बात करने से नाराज होकर जूते मारने की धमकी देने के आरोप लगाते हुए इस मामले की शिकायत कलेक्टर कार्यालय में की। शिकायतकर्ता ऑपरेटर लखनलाल साहू जो की जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है। बता दें कि शिकायत में आरोप है कि अपर कलेक्टर अमन वैष्णव जो की जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण पर गए हुए थे। जहां अपनी सीट पर खड़े होकर सभी कर्मचारियों की तरह कंप्यूटर ऑपरेटर लखनलाल साहू ने भी अपर कलेक्टर का अभिवादन किया। इसके पश्चात आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युत कनेक्शन के संबंध में संबंधित पर्यवेक्षक तथा कंप्यूटर ऑपरेटर से विद्युत कनेक्शन के सत्यापन संबंधी विभागीय जानकारी लेने के लिए फोन पर बात करने लगा।
इससे नाराज होकर अपर कलेक्टर के द्वारा उसे जूता मारने और सुबह शाम दो-दो डंडे पड़ने की बात कही गई। इसकी शिकायत कलेक्टर कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा दर्ज कराते हुए अपर कलेक्टर द्वारा सार्वजनिक रूप से अपमानित किए जाने पर कार्रवाई की मांग की गई है। इस मामले पर अपर कलेक्टर अमन वैष्णव का कहना है कि जो भी आरोप लगाए गए हैं, वह बेबुनियाद हैं। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।