रेत के अवैध परिवहन पर ट्रैक्टर मालिक से निभाई रिश्तेदारी, ड्राइवर पर किया मामला दर्ज

रेत के अवैध परिवहन पर ट्रैक्टर मालिक से निभाई रिश्तेदारी, ड्राइवर पर किया मामला दर्ज

*आम व खास के दम पर कैसे चलेगी कानून व्यवस्था, कटघरे में थाना प्रभारी*


बिजुरी।

थाना क्षेत्र बिजुरी एक बार फिर स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। नगर निरीक्षक बिजुरी द्वारा आम और खास लोगों के मध्य दोहरी कानून व्यवस्था का संचालन कर, संवैधानिक कानून व्यवस्था प्रणाली को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया गया है। जिससे बिजुरी थाना क्षेत्र में बदली हुयी इस कानून व्यवस्था प्रणाली से अपराधिक एवं असामाजिक तत्वों में खुशियों का बयार है, वहीं समाजिक एवं साधारण वर्ग इनके न्यायदण्ड विधान के भंवर में फंसकर शिकार बनते जा रहे हैं। लिहाजा थानाक्षेत्र में संचालित दोहरी कानून व्यवस्था प्रणाली से आहत हो समाजिक एवं साधारण वर्ग अब स्वयं को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। वहीं उच्च विभागीय अमला भी बिजुरी पुलिस के क्रियाकलाप एवं कारनामों पर जिस तरह से मौन धारण किए हुए हैं। उससे समझा जा सकता है कि वर्तमान समय में क्षेत्र कि कानून व्यवस्था किस दौर से गुजर रही है।

*सिर्फ चालक पर की गयी कार्रवाई*

जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के डोंगरिया खुर्द स्थित केंवई नदी के झरझरा घाट में ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 54 ए ए 1366 से अवैध रेत परिवहन किया जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पश्चात स्थानीय पुलिस द्वारा उक्त ट्रैक्टर को जप्त करते हुए थाना में खडी़ करवाया गया। किन्तु जैसे ही थाना प्रभारी को मालुम हुआ कि उक्त ट्रैक्टर विशेष का है। तत्काल थाना प्रभारी द्वारा ट्रैक्टर मालिक को रियायत देते हुए, चालक सेमलाल पाव पिता रतनलाल पाव उम्र 38 वर्ष निवासी थानगांव थाना बिजुरी के विरुद्ध क्रमांक 129/2024 धारा 379, 414 ता0 हि0 4/21 खान खनिज अधिनियम वाहन एम.व्ही. एक्ट की धारा 3/181 पंजीबद्ध कर दिया गया। जिसके बाद से नगरक्षेत्र सहित ग्रामीण अंचलों के गली-गलियारों से लेकर चौक-चौराहों तक प्रत्येक स्थानों में नगर निरीक्षक बिजुरी द्वारा वाहन मालिक को दी गयी रियायत कि चर्चा सुर्खियां बटोर रहा है। वहीं थाना क्षेत्र में इनके द्वारा संचालित दोहरी कानून व्यवस्था प्रणाली से आहत क्षेत्रवासी कानून व्यवस्था पर भिन्न-भिन्न सवाल उत्पन्न कर रहे हैं।

*थाना प्रभारी निभा रहे हैं रिस्तेदारी*

अवैध रेत उत्खनन व परिवहन में कार्रवाई की गयी ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध अवैध खनिज अधिनियम के तहत पूर्व में जिम्मेदार प्रशासनिक अमला द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है। सूत्र बताते हैं कि वर्तमान थाना प्रभारी ने उक्त ट्रैक्टर मालिक सहित अवैध कारोबार में संलिप्त सभी लोगों को थाना क्षेत्र के भीतर किसी भी तरह के अवैध कारोबार को करने कि इजाजत प्रदान किया गया है। जिससे रेत माफिया सहित खान खनिज इत्यादि भिन्न-भिन्न अवैध कारोबार में संलिप्त गिरोह इन दिनों चांदी काट रहे हैं।

पूर्व में हुई कार्यवाही के बाद से इन्ही कुछ ट्रैक्टर मालिक कानूनी नियम प्रणालियों के अनुरूप कार्य करने में अपनी सहभागिता निभाते थे। किन्तु जबसे बिजुरी थाना में नए साहब का पदस्थापना हुआ तबसे थाना क्षेत्र कि दशा बदल गयी। और क्षेत्र भर में एकाएक अवैध क्रियाकलापों में लिप्त गरोहों का बाढ़ सा आ गया। नियम अनुरूप कार्य करने वाले गिरोह भी अब बेखौफ बेतरतीब नियम विरुद्ध क्रियाकलापों में मशगूल हो गए हैं। खान, खनिज सहित रेत इत्यादि शासकीय सम्पत्ति का खुलेतौर पर दोहन कर यह अवैध कारोबारी उन्हे आमदनी का चारागाह बना चुके हैं, जिससे शासन-प्रशासन को एक बड़े राजस्व कि आर्थिक क्षति पहुंच रही है। वहीं उच्चस्तरीय प्रशासनिक जिम्मेदारों कि विमुख पड़ चुकी कर्तव्य परायणता के कारण थाना क्षेत्र बिजुरी, अपराध एवं अपराधियों का पनाहगाह बनकर रह गया है। जिस पर अंकुश लगाने का साहस व सामर्थ्य शासन सहित प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार नही दिखा पा रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget