टाइम पब्लिक स्कूल के तीन छात्र मेरिट सूची में, छात्रा को कलेक्टर ने किया सम्मानित
*शिक्षा के क्षेत्र में संभाग में बनाई अपनी पहचान, गरीब व प्रतिभावान बच्चो को देते हैं फ्री की शिक्षा*
शहड़ोल
जिला स्तर पर उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं सहित स्कूल के प्राचार्य को कलेक्टर तरुण भटनागर ने को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। टाइम पब्लिक स्कूल की छात्रा अंशिका केशरी 466 अंक स्कूल के संचालक जितेंद शुक्ला के साथ सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि पढ़ाई एक बेहतरीन कार्य है, विद्यार्थी जीवन में पूरी मेहनत एवं लगन के साथ पढ़ाई करें। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा हमें बेहतर जीवन एवं अच्छी नौकरी देने के साथ एक अच्छा इंसान भी बनाती है। शिक्षा की मदद से हम अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए बेहतर से बेहतर निर्णय लेकर कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में पालकों एवं शिक्षकों का विशेष योगदान होता है, इनका सम्मान करना चाहिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी फूलसिंह मारपाची व अन्य मौजूद रहे।
टाइम पब्लिक स्कूल के तीन छात्र एक साथ मेरिट सूची में जगह बनाई है। विद्यालय के इन छात्रों ने परचम लहराया हैं। जिसमे हर्षिता मलिक 99%, अनिमेष शर्मा 98%, धन्नेंद सिंह 95% ऋषभ शर्मा 92% ,निखिल मिश्र 90% स्तुति द्विवेदी 89% अंशिका तिवारी 92.5% स्तुति द्विवेदी 472 अंक ,हर्ष मिश्र 472 अंक (बायो ग्रुप) के साथ आईआईटी में अच्छा किए ,टाइम पब्लिक स्कूल में आईआईटी और नीट की क्लासेस खुद वहा के डायरेक्टर जितेंद्र शुक्ला लेते है , फिजिक्स केमेस्ट्री खुद 6 घंटे स्कूल और फिर शाम को अलग से पढ़ाते है उनके अंदर शिक्षा के प्रति जुनून समर्पण 17 वर्षों से है। इस विद्यालय में 300 से ज्यादा एमबीबीएस और 120 से ज्यादा आईआईटी में बच्चे चयनित हो चुके है , श्रेया अग्रवाल 1900 रैंक, प्रखर मुंद्रा 2100 रैंक और नीट में अरण्य कुमार दास एम्स से एमबीबीएस कर चुके हैं। श्रेया अग्रवाल ने नासा में जाकर टाइम का नाम रोशन किया। आईआईटी जेईई व 2024 में टाइम पब्लिक गुरुकुलम शहडोल के बच्चो ने बोर्ड एग्जाम के साथ साथ कई क्षेत्र में परचम लहराकर इतिहास बनाया हैं। शहडोल संभाग मे जितेंद्र शुक्ला ने आई आई टी और नीट की कोचिंग आरंभ की थी और 18 वर्षो से कोटा से अधिक बच्चे निकल चुके है। कोचिंग सेंटर में मैथ्स टीचर कोटा और आईआईटी खड़गपुर से लाए गए है जिनकी सैलरी प्रतिमाह लाखो में है शिक्षक छुट्टी के दिन भी क्लासेस लेते है। गरीब व प्रतिभावान बच्चो को फ्री कोचिंग देते है। जल्द स्कूल अगले वर्ष सीबीएसई होने जा रही और 10 एकड़ के कैम्पस शुरू होगा।