अभाविप के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय के गेट में किया विरोध प्रदर्शन
*बढ़ी हुई एटीकेटी परीक्षा फीस अति शीघ्र वापस लिया जाए*
शहड़ोल
पं. एस एन शुक्ल विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर अभाविप ने नए परिसर के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों की तादाद में अभाविप कार्यकर्ता व छात्रों ने मुख्य गेट को बंद कर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद कुलगुरु व कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर विश्वविद्यालय अध्यक्ष नवनीत शर्मा ने मांग कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एटीकेटी परीक्षा फीस 1600 से बढ़ाकर 2600 कर दी गई जिसे अति शीघ्र वापस किया जाए। बस स्टाफ द्वारा छात्रों से लगातार अभद्रता की जाती है उक्त स्टाफ को निर्देशित किया जाए कि वे छात्र-छात्राओं से सम्मानजनक व्यवहार करें। विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में शीतल पेयजल हेतु वाटर कूलर की व्यवस्था की जाए, पुस्तकालय में नई शिक्षा नीति की पुस्तके अतिशीघ्र उपलब्ध कराई जाए। विश्वविद्यालय में प्रयोगिक कक्षाएं नियमित रूप से संचालित कराई जाए।
एग्रीकल्चर के प्रयोगिक फील्ड का उचित बाउंड्री वॉल बनवाई जाए प्रयोगिक उपकरण उपलब्ध कराया जाए व विश्वविद्यालय के शहडोल परिसर के संस्कृत एवं अन्य सभी विभागों में साफ-सफाई व पुताई का कार्य अति शीघ्र कराया जाए। विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में सामाजिक तत्वों का प्रवेश निषेध किया जाए। अभाविप ने ज्ञापन सौंपकर 07 दिवस के अंदर छात्र छात्राओं की समस्याओं के समाधान की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय विभाग संगठन मंत्री सुरजीत सिंह बघेल, जिला संयोजक सौरभ द्विवेदी, नगर विस्तारक रोहित राय, विवि अध्यक्ष नवनीत शर्मा, विवि मंत्री निधि पांडेय, विभाग छात्रा प्रमुख सुबोधिनी शुक्ला, नगर मंत्री शिवम वर्मा, अखिलेश सिंह,अंकिता निगम,शौर्य सिंह बघेल, यश शर्मा, अब्दुल कादिर, डाक्टर सिंह मार्को, राजकमल सिंह, अंजली पांडेय, उदय गुप्ता, रितेश मिश्रा, कैफ नईम, सौरभ यादव,आर्यन नामदेव, शिवाकांत गौतम, रिमसा खान, दिव्या द्विवेदी व विश्वविद्यालय के छात्र छात्राए एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।