सुरक्षा गार्ड की सावधानी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी घटना टली
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में ड्यूटी में तैनात सुरक्षा गार्ड रामचरण को बिजली के तार के जलने की बू आने पर वह उस और जाकर देखा तो बिल्डिंग के बिजली फिटिंग के एम सी बी बोर्ड से धुआ निकल रहा था, जिसकी सूचना तत्काल गार्ड द्वारा डॉक्टर सुरेंद्र सिंह को एवं ड्यूटी में उपस्थित नर्स अनीता मरावी को दी घटना की जानकारी लगते ही डॉक्टर सुरेंद्र सिंह तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग में सुरक्षा हेतु लगाए गए अग्निशामक यंत्र को गार्ड से लाने को कहा और खुद भी एक सिलेंडर को दीवार से लगे स्टैंड से निकाल कर चालू कर गार्ड को धुआ निकल रही जगह पर छिड़काव करने को कहा छिड़काव करते ही धुआ निकल रहे जगह पर आग पर काबू का लिया गया इस प्रकार ड्यूटी में तैनात सुरक्षा गार्ड की सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया गया। बी एम ओ पुष्पराजगढ़ डॉ. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में लगभग 8 से 10 नग अग्नि सामान यंत्र दीवारों में जगह-जगह लगाए गए हैं जिससे कभी भी कोई दुर्घटना होती है तो उसे तुरंत उपयोग कर काबू पाया जा सके। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कुछ कर्मचारियों को अग्निशामक यंत्र का उपयोग करने की ट्रेनिंग दिलाई कभी भी इमरजेंसी में वे इसे चला सके।