अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले दो लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना रामनगर के द्वारा ग्राम गस्त पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली की एक व्यक्ति अपने हाथ में थैला लिये आमाडांड तरफ अवैध मादक पदार्थ ब्रिकी करने हेतु ले जा रहा है, जो मुखबिर की सूचना पर सगरा तालाब आमाडांड रोड मलगा में घेराबन्दी कर उक्त व्यक्ति को पकडकर नाम पता पूछा गया जो अपना नाम दुर्गा केवट पिता बैजनाथ केवट उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम आमाडांड का होना बताया, जिसके पास रखे थैले के अन्दर 530 ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला, जिससे पूछताछ किया गया जो बताया कि ग्राम ऊषाढ थाना मरवाही का अमोल सिहं गोडं उसे मलगा के जंगल में बिक्री करने हेतु 530 ग्राम मादक पदार्थ गांजा 4000 रूपये में दिया था जो कुछ मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा को अपने पास रखा है, और मलगा कच्ची मार्ग से बरतराई तरफ जा रहा है जिसे भेडवानाला के पास अमोल सिहं गोंड पिता ठुन्नू उर्फ कुंवारे सिहं गोडं उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम ऊषाढ थाना मरवाही जिला जीपीएम (छग) को घेराबन्दी कर पकडा गया तथा जिसके पास 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं 2000 रूपये नगदी पाया गया, जो दोनो आरोपीगण दुर्गा केवट पिता बैजनाथ केवट उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम आमाडांड, अमोल सिहं गोंड पिता ठुन्नू उर्फ कुंवारे सिहं गोडं उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम ऊषाढ के कब्जे से कुल 1030 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 7500 रूपये एवं 2000 रूपये नगदी जप्त किया जाकर आरोपीगणो के विरूद्ध अपराध क्र0 222/24 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई। इस प्रकार थाना रामनगर पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने वालो दो व्यक्तियो को पकडकर एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई।