सब्जी मार्केट को व्यवस्थित करने व स्कूल मार्ग में अतिक्रमण के विरुद्ध की गई कार्यवाही
अनूपपुर
जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में संचालित थोक सब्जी मंडी मार्केट की व्यवस्था को ठीक किए जाने संबंधी टीएल बैठक में कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में आज तहसीलदार व मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन का अमला मंडी क्षेत्र में पहुंचा तथा अव्यवस्थित सब्जी दुकान लगाने वालो तथा मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की। इस दौरान कृषि उपज मंडी क्षेत्र में सब्जी की दुकान लगाने वाले दुकानदारो ने भी अमले का सहयोग किया। उल्लेखनीय है कि कृषि उपज मंडी स्थित थोक सब्जी मंडी मार्केट से होकर शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का रास्ता जाता है जिससे छात्र-छात्राओं को बड़ी ही असुविधा का सामना करना पड़ता है इसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर ने संज्ञान लेकर अधिकारियों को सब्जी मंडी मार्केट को व्यवस्थित करने तथा स्कूल जाने वाले मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए थे जिसके परिपालन में स्थानीय प्रशासन द्वारा उक्त कार्यवाही की गई है।