गर्मी में पानी की समस्या, एक किलोमीटर दूर झील या क्रशर से पानी लाने को मजबूर ग्रामीण
अनूपपुर
जिले के जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत हवेली के ग्राम बांधामार वार्ड क्रमांक 10 के ग्रामीणो ने जानकारी में बताया गया कि हम लोगों को गर्मी के दिनो में पानी पीने के लिए दर दर भटकना पडता है हमारा कोई देखने वाला है न हमारा कोई सुनने वाला है जबकी ग्राम पंचायत हवेली के सरपंच सचिव को पता होने के बावजूद भी हम गरीबो के लिए कोई सरोकार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है हम वार्ड वासियों को पानी पीने के लिए हमारे गांव से करीबन एक किलोमीटर दूर एक क्रसर में बोरिंग लगी है वहा से हम अपने अपनी प्यास बुझाते है जबकी किसी दिन लाईट गुल होने से बोर नहीं चल पाती जिससे हम लोगों को झील के गंदा पीनी पीने को मजबूर होते है। जिस पानी को पीने से एनर्जी कमजोर होती है साथ साथ फीवर व सर्दी जुकाम का पकड़ लेती है जिससे तबियत बिगडती जाती है। जिसकी जिम्मेदार कौन हैं। हम वार्ड वासियों द्वारा मांग करते हैं जिससे बांधामार वार्ड क्रमांक 10 में पानी की सुविधा तत्काल कराई जाए जिससे हम वार्ड वासियों को पानी की सुविधा मिल सके।