गैंग रेप के आरोपियों के घर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त
शहडोल
दो दिन पहले संभागीय मुख्यालय से सटे ग्राम कल्याणपुर में रहने वाली 15 साल की किशोरी के साथ पांच युवकों के द्वारा सामूहिक बलात्कार किया गया था घटना की शिकायत के अगले दिन ही पुलिस ने महत्वपूर्ण 24 घंटे के अंदर पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि आरोपी कौन-कौन थे और उन्हें पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक की अलग-अलग टीमों ने एक ही स्थान से दबोच लिया इधर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी उधर बलात्कारी के घरों को चिन्हित कर लिया गया था। कलेक्टर तरुण भटनागर और पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में पांचो आरोपियों के घरों को चिन्हांकित कर लिया गया था और उन्हें जमीदोज करने के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी और पहले आरोपियो के घर को जमीदोज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक और कलेक्टर तरुण भटनागर ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में अपराधियों को इस तरह के कार्य के बाद बच नहीं पाएगा एक तरफ पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रही है वहीं दूसरी और उनके द्वारा अवैध रूप से बनाए गए मकान को बुलडोजर के माध्यम से जमीदोज किया गया।