बिना नम्बर के ओवरलोड रेत के ट्रक ने दो गायों को कुचला हुई मौत, ड्राइवर फरार
शहडोल
पटवारी और एएसआई के बाद रेत माफिया ने दो गायों को कुचल दिया। दोनों गायों की मौके पर ही मौत हो गई। बिना नम्बर के ओव्हरलोड रेत परिवहन कर रहे तेज रफ्तार मेटाडोर गायों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।गायों की मौत के बाद ग्रामीणो में काफी आक्रोश है। हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर आवाजाही भी प्रभावित हुई। जानकारी के अनुसार बिना नंबर की मेटाडोर में जैतपुर के चाका खदान से रेत उमरिया ले जाई जा रही थी। घटना बुढार थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 43 लालपुर के पास हुई। तेज रफ्तार मेटाडोर ने गायों को कुचल दिया। पुलिस की टीम पूरे मामले की जांच में जुट गई है।