बिना पंजीयन नियम विरुद्ध वेदांता अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने किया सील
अनूपपुर।
जिले भर में अवैध निजी चिकित्सालयों की भरमार है। लगातार शिकायतों के बाद जिले में बैठे चिकित्सा अधिकारियों के कानों में जू नहीं रेगती वहीं कभी कभार दिखावे के लिए कार्यवाई की जाती हैं। कोतमा बीएमओ आरके वर्मा ने वार्ड क्रमांक 8 विकास नगर में लंबे समय से वेदांता अस्पताल का संचालन जारी रहा। जिस पर जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा शिकायत कर कार्यवाही की मांग किए जाने पर स्वास्थ्य विभाग की नीद खुली और संचालित वेदांता क्लीनिक को बिना रजिस्ट्रेशन संचालित एवं अन्य दस्तावेज की खामियां पाए जाने पर सील कर दिया। बताया जाता है कि कोतमा नगर बाजार क्षेत्र, मुखर्जी चौक, जकीड़ा चौक, बनिया टोला, गोविंदा, लहसुई कैंप, विकास नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे अनेक क्लीनिक एवं पैथोलॉजी संचालित हैं। जहां बिना पंजीयन एवं डिग्री के मरीज का उपचार किया जाता है। कई बार मामला बिगड़ने पर ही कार्यवाही हो पाती है विदित रहे की अभी कुछ दिनों पूर्व ही वार्ड क्रमांक 7 में संचालित एक क्लिनिक को भी मरीजों की जान से खिलवाड़ करने की शिकायत के बाद सील की कार्यवाही की गई थी। कार्यवाही से नगर में फैले फर्जी अवैध क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।