भक्ति में डूबे युवक ने मंदिर में मां काली की प्रतिमा के सामने काटी जीभ, चढ़ाया खून
शहड़ोल
अंधविश्वास से लोगों का पीछा नहीं छूट रहा है, जिसका ताजा मामला शहडोल जिले से सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी मन्नत पूरी करने के लिए देवी मां को अपनी जीभ काटकर खून चढ़ा दिया। शहडोल के खैरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत छिरहटी गांव में स्थित सिद्ध बाबा काली मंदिर में एक युवक ने जीभ काटकर चढ़ाने का प्रयास किया है। खैरहा थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि छिरहटी गांव में रहने वाले युवक आकाश साहू पिता संतोष साहू सिद्ध बाबा में स्थित काली मंदिर पहुंचा। वहां उसने काली मंदिर में जीभ काटकर चढ़ाने का प्रयास किया। युवक ने शेविंग ब्लेड से जीभ को काटने की कोशिश की। इस दौरान युवक के जीभ से बहुत ज्यादा रक्त बहने लगा और वह वहीं बेहोश होकर गिर गया। पुलिस ने बताया कि युवक ने दोपहर में लगभग तीन बजे के आसपास जीभ काटने का प्रयास किया। शाम छह बजे जब छिरहटी गांव का एक अन्य युवक मंदिर पहुंचा, तब उसने आकाश को अचेत अवस्था में देखा। उसने स्थानीय लोगों को जानकारी दी। इसके बाद परिजन घटना स्थल पहुंचे।
थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि पीड़ित आकाश युवक दोपहर के अपने घर से काम करने जेएमएस के लिए निकला था। जब युवक काम में नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की गई। घायल युवक को गंभीर अवस्था में बुढ़ार के सरकारी अस्पताल लाया गया, वहां से उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।