अज्ञात कारणों से महिला ने घर में लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर अन्तर्गत पोड़ी गांव में 30 वर्षीय महिला ने घर में फांसी लगा ली जिसकी सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर महिला के शव को जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर मायके व ससुराल पक्ष के परिजनों की उपस्थिति में कार्यवाही की महिला के फांसी लगाने का कारणो का पता नहीं चल सका है। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर अन्तर्गत पोड़ी गांव के वार्ड क्रमांक 6 छुहाईटोला निवासी जितेंद्र चौधरी की 30 वर्षीय पत्नी सुशीला चौधरी घर में फांसी लगा ली जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को फांसी से उतरवाकर देर रात होने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर शव परीक्षण कक्ष के फ्रीजर में रखा मायका व ससुराल पक्ष के उपस्थिति में पंचनामा, पी एम की कार्यवाही करते हुवे कथन दर्ज किये, मृतिका घर पर अपनी पुत्री, पुत्र के साथ रही दोनों को कुछ काम बताने बाद अकेले होने पर अज्ञात कारणों से घर की बढ़ेरी एवं गर्दन में साड़ी के कपड़ा से फांसी लगा ली पति जितेंद्र चौधरी मजदूरी का काम करने प्रतिदिन की तरह अनूपपुर गया था काम कर वापस लौटने पर पुत्री ने मां को फांसी लगाकर मृत हालात में देख पड़ोसियों, परिजनों को बताने पर पुलिस को सूचना दी, फांसी लगाने का कारणो का पता नहीं चल पाया है पुलिस घटना की जांच में जुटी है।