तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी, चालक की मौके पर ही मौत
शहड़ोल
शहड़ोल जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां तेज रफ्तार से जा रहा बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ब्यौहारी थाना क्षेत्र के सनौसी गांव में एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी और बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सनौसी गांव में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर गई, जिसमें बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।घटना देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि तेज रफ्तार बाइक अचानक सड़क पर अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिसमें काफी दूर तक बाइक चालक बाइक के साथ फिसलता हुआ सड़क पर गिर गया, जिससे युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने मृतक युवक की पहचान करवाई तो मृतक युवक राजधर सिंह नागवंशी पिता बाबूलाल उम्र 30 वर्ष निवासी बलहोड़ थाना ब्यौहारी का रहने वाला निकला। युवक अपने घर से बाजार के लिए निकला था, तभी रास्ते में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल से मृतक युवक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।