पार्षद नारू की खुलेआम गुंडागर्दी, बाजार में बिजली विभाग के कर्मचारी को अपने पुत्र के साथ मिलकर पीटा
*पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला किया दर्ज, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार*
अनूपपुर
जैतहरी नगर में सायंकाल भीड़भाड़ वाले मुख्य चौक गांधी चौक मे लगभग 7.30 के आसपास बिजली विभाग का ड्यूटीरत कर्मचारी भाग चंद सोनी शासकीय कार्य से अपने वरिष्ठ अधिकारी के आदेशानुसार सेन्ट्रल बैंक रोड होते हुए बाजार जा रहा था जैसे ही उक्त भीड़भाड़ वाले चौराहे मे पहुंचा तो वहां रास्ते के जाम कर खडी तिरछी स्कूटी को देख कर अपनी गाड़ी को जैसे ही रोका उसी समय अचानक वहीं सिंधी परमट मे रहने वाला नारायण दास मोटवानी उर्फ नारू पार्षद नगर परिषद जैतहरी व उसका पुत्र मोहित मोटवानी सिंधी दोनों हमला कर कर्मचारी भाग चंद सोनी के साथ मार-पीट करने लगे मार-पीट करने के कारण भागचंद सोनी के नांक मुंह से खून निकलने लगा इसके बाद भी मोहित मोटवानी मार-पीट करते हुए भीड़भाड़ वाले चौराहे मे जोर जोर से चिल्ला कर बोल रहे थे कि जैतहरी मे मेरा राज चलेगा कोई भी व्यक्ति गवाही देगा तो उसका भी यही हाल होगा इस सोनी का पूरा परिवार ही खत्म कर दूंगा घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली तुरंत ही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को मोबाइल पर सूचना देते हुए थाने मे सूचना दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए आरोपी नारायण दास मोटवानी उर्फ नारू पार्षद नगर परिषद जैतहरी व उसका पुत्र मोहित मोटवानी के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 के मामला दर्ज किया गया हैं। प्रकरण दर्ज कर पीड़ित बेगुनाह बिजली विभाग के कर्मचारी का मेडिकल चेकअप कराया, मोहित मोटवानी ने लगभग एक घंटे पूर्व नगर के सेन्ट्रल बैंक रोड पर स्थित एक दूकान मे दूकानदार के साथ बैठ कर घटना की पूरी प्लानिंग करने के बाद घटना को अंजाम दिया। जैतहरी नगर में जो छोटे मोटे अपराध होते हैं उसकी पूर्व प्लानिंग उक्त दूकान मे बैठ कर बनाई जाती है, उक्त घटना से पीड़ित बेगुनाह बिजली विभाग के कर्मचारी भाग चंद सोनी का पूरा परिवार सशंकित एवं भयग्रस्त हो कर जीवन जीने के लिये मजबूर हो गया है। सूत्र बताते हैं है कि नारू पार्षद बनने के पहले बहुत सारे उल्टे सीधे काम करता था अब जनप्रतिनिधि बनने के बाद भाजपा की छत्रछाया में रहने के कारण बहुत सारे काम और करने लगा हैं। नगर परिषद के लोगो ने आम जनता की सेवा करने उसको जनप्रतिनिधि बनाया था मगर पार्षद तो उसी आम जनता के साथ मारपीट पर उतारू हो गया है अभी तो 4 वर्ष से ज्यादा का कार्यकाल बाकी रह गया हैं पता नही जनता को और क्या क्या देखना पड़ेगा।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से पीड़ित बेगुनाह बिजली विभाग के कर्मचारी भाग चंद सोनी के परिवार मांग करता है कि जैतहरी मे शान्ति व्यवस्था को बनाए रखने के लिये एवं सभी दोषी जनो एवं अपराध में संरक्षण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश प्रदान करने की करें ताकि भविष्य मे कोई बड़ी घटना जैतहरी नगर मे नही घटित हो।