79 नग नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार, मामला हुआ दर्ज
शहडोल
पुलिस अधीक्षक शहडोल को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पटेल नगर में बड़ी भीट के पास एक व्यक्ति मोटर सायकिल की डिग्गी में नशीले इन्जेक्शन रखकर बेचने की फिराक में घूम रहा हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गए। पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम एवं कोतवाली पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर देखा तो एक मोटर सायकिल क्रमांक एम.पी. 18 एम.ए. 4240 बड़ी भीट के पास खड़ी दिखी जिसके पास पहुँचकर वाहन के पास खड़े व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद सैफ उर्फ दुर्रानी पिता मोहम्मद सलीम निवासी दुर्गा मन्दिर के पास पुरानी बस्ती शहडोल का होना बताया। उसकी एवं मोटर सायकिल की तलाशी लेने पर मोटर सायकिल की डिग्गी में 79 नग नशीले इंजेक्शन होना पाया गया। जिससे वाहन एवं नशीले इंजक्शन के बारे में दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज न होना बताया जिससे आरोपी के विरूद्ध एमडीपीएस एक्ट एवं म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम में शामिल रहे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सउनि. प्रताप सिंह, रजनीश तिवारी, प्र.आर. अभिमन्यु वर्मा, बिलाल खांन, पुरूषोत्तम सिंह, दिनेश प्रसाद एवं आर. गिरीश एवं सौरभ मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।