मानसिक रूप से विक्षप्त वृद्ध का खेत मे मिला शव, 5 दिन से परिजन कर रहे थे तलाश
अनूपपुर
जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत चोलना गांव के गुट्टीटोला में बुधवार की सुबह 60 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से की जानकारी ग्रामीणों ने हंड्रेड डायल पुलिस के साथ जैतहरी थाना को दिए जाने पर पुलिस मौके में पहुंचकर कार्यवाही कर पोस्टमार्डम उपरांत परिजनों को सौंप कर मर्ग कायम करते हुए जांच प्रारंभ कर दी। शव तीन दिन पुराना बताया जा रहा हैं।जैतहरी थाना प्रभारी प्रकाशचन्द्र कोल ने बताया कि चोलना गांव के गुट्टीटोला में खेत में बुधवार की सुबह वीरन केवट के परिजनों ने अज्ञात वृद्ध का शव मिलने की सूचना हंड्रेड डायल को दी, पुलिस घटना स्थल पर स्थिति का जायजा हुए जैतहरी पुलिस जानकारी दी, पुलिस ग्राम पंचायत सरपंच एवं पदाधिकारियो के साथ मौके निरिक्षण किया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान छग के ग्राम मसूरीखार थाना पेन्ड्रा निवासी धरम सिंह गोड़ मानसिक रूप से विक्षप्त था जो अपने बेटी- दमाद के घर ग्राम लपटा आया था शुक्रवार की शाम दामाद के कपडे पहन कर बिना बतायें निकल गया जिसकी तलास में बेटी- दामाद ने कई स्थारनों में पूछतांछ करने पर नहीं पता चला, विरन केवट अपने खेतों में खाद डालने गया तो देखा कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हैं जिसकी सूचना ग्राम के सरपंच को दी जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह पुलिस ने शव का निरिक्षण किया। जिससे ज्ञात हुआ कि ग्राम लपटा बेटी दामाद के घर आया था। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।