नाबालिग छात्रा के साथ 5 युवकों ने किया गैंगरेप, आरोपियों लर 30 हजार का इनाम घोषित

नाबालिग छात्रा के साथ 5 युवकों ने किया गैंगरेप, आरोपियों लर 30 हजार का इनाम घोषित

*कोचिंग के बाद दोस्त के साथ निकली थी घूमने, जंगल मे ले जाकर घटना को दिया अंजाम*


शहडोल

जिला मुख्यालय कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय छात्रा के साथ 5 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। यह घटना बीती रात की है। शहडोल एसपी कुमार प्रतीक ने बताया कि छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई है। पुलिस जांच में जुटी है। जल्द ही सभी आरोपित गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

*छात्रा कोचिंग के लिए घर से निकली थी*

नाबालिग लड़की कोचिंग से घर लौटते समय अपने दोस्‍त के साथ घूमने गई थी और रास्‍ते में स्‍कूटी खड़ी करके दोस्‍त से बात कर रही थी, उसी समय 05 व्‍यक्ति आकर उन्‍हें घेर लिये। इनमें से 02 व्‍यक्ति लड़की के दोस्‍त को पकड़ लिए, 3 व्‍यक्ति नाबालिग लड़की को उठाकर रोड से अंदर जंगल में ले जाकर बारी-बारी पांचों व्‍यक्ति सामूहिक बलात्कार किया। थाना कोतवाली शहडोल में अपराध क्र. 290/2024 धारा 376-D, 376(2)N, 376(DA) भादवि, 5(G), 6 पॉक्‍सो एक्‍ट अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करने वाले व्यक्ति को रूपये 30 हजार रुपए ईनाम की घोषणा एडीजीपी डीसी सागर द्वारा की गई है।

*छात्रा और उसके दोस्त का वीडियो भी बनाया*

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपितों ने छात्रा और उसके दोस्त का वीडियो भी बना लिया। मौके पर ही छात्रा को धमकी दी कि यदि वह इस घटना की जानकारी किसी को देगी तो उसका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। इसके बाद आरोपित मौके से भाग गए। फटे कपड़े और बदहवाश हालत में छात्रा अपने दोस्त के साथ घर पहुंची। वहां उसने अपने स्वजनों को आप बीती सुनाई। इसके बाद स्वजन छात्रा को लेकर महिला थाने पहुंचे। पुलिस में आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है।

*एडीजीपी व एसपी ने घटना स्थल का किया मुआयना*

घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, शहडोल जोन डी.सी. सागर, पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान, उप पुलिस अधीक्षक मुख्‍यालय शहडोल राघवेन्‍द्र द्विवेदी, थाना प्रभारी कोतवाली राघवेंद्र तिवारी, थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेंद्रमणि पांडेय, एडीजीपी ऑफिस कमाण्‍डो एवं जिला पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुँचे और जंगल में घटना स्थल में सर्चिंग की गई। उक्त अपराध का पर्यवेक्षण कर पुलिस अधीक्षक शहडोल एवं अनुसंधान टीम को अपराध के अनुसंधान में वैज्ञानिक, फोरेंसिक, सायबर फोरेंसिक, परिस्थितिजन्‍य साक्ष्‍य आदि के आधार पर अग्रिम कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये। एफ एस एल अधिकारी आर.सी. अहिरवार भी घटना स्थल पहुंचकर घटना की फोरेंसिक दृष्टि से जांच किए और विवेचक को आवश्यक निर्देश दिए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget