4 माह से लापता युवक का पता नही, पत्नी एवं परिजन परेशान, एसपी से लगाई गुहार

4 माह से लापता युवक का पता नही, पत्नी एवं परिजन परेशान, एसपी से लगाई गुहार


 अनूपपुर

अनूपपुर जिले की चचाई थाना अंतर्गत लेबर कॉलोनी बरगवां अमलई निवासी 40 वर्षीय बतीबाई कोल पति श्यामलाल कोल ने तीसरी बार पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवांर के समक्ष अपने परिजनों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर चार माह से अधिक समय से लापता पति की तलाश कोतमा पुलिस द्वारा नहीं किए जाने से परेशान होना बताते हुए पुनः पत्र सौपा है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने थानाप्रभारी कोतमा से दूरभाष पर चर्चा कर गुम इंसान प्रकरण की सतर्कता से जांच कर श्यामलाल का पता लगाये जाने के संबंध में मौखिक एवं लिखित निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में पीडिता पत्नी बतीबाई कोल में बताया कि उनके पति श्यामलाल कोल पिता ननकू कोल उम्र 48 वर्ष मजदूरी का काम करते हुए लेबर कॉलोनी बरगवां थाना चचाई में रहते हैं विगत 24 दिसंबर 23 को कोतमा थाना के उरतान गांव के उपसरपंच एवं जनपद सदस्य जो पति से पूर्व से परिचित हैं ने उनके पति को केशवाही में स्थित मरखीदाई मन्दिर में पूजाई के काम में सहयोग करने हेतु बुलाया रहा जहां पर काम करने के बाद से 24 दिसंबर की रात 7 बजे के बाद से पति श्यामलाल कोल का पता नहीं चल रहा है तथा उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बताने से परेशान पत्नी अपने जेठ नानदाउ कोल एवं अन्य के साथ 24 दिसंबर 2023 को कोतमा थाना में पति के गुमने की सूचना दर्ज कराते हुए कार्यवाही की अपेक्षा की रही किंतु पति की खोज नहीं होने पर निरंतर की बार आवेदन देने के बाद भी नहीं मिलने पर निरंतर 4 माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी श्यामलाल कोल का कोई आता पता नहीं चलने से अब श्यामलाल की पत्नी एवं परिजनों के द्वारा ग्राम उरतान थाना कोतमा के उपसरपंच एवं जनपद सदस्य पर पति की काम के बहाने बुलाने बाद हत्या कर कहीं दफना देने जैसे आप लगाते हुए जांच की मांग की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget