ट्रांसफार्मर मेंटिनेंस, व ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के कारण 3 घंटे बिजली रहेगी बन्द
अनूपपुर
25 मई से नौतपा शुरू हो गया है । जिसके कारण भीषण गर्मी पडनी शुरू हो गई है । जिसके कारण तापमान भी बढ़ रहा है । लोगों का गर्मी के कारण बुरा हाल है । गर्मी से निजात पाने के लिए कूलर एसी चलाना पड़ रहा हैं । जिसके कारण विद्युत विभाग के द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर में ओवरलोड बढ़ रहा है । जिसके कारण नगर में बार-बार विद्युत की ट्रिपिंग हो रही है । जिसके कारण विद्युत व्यवस्था बाधित हो रही है । विद्युत विभाग के सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ अभियंता के एस पटेल ने बताया कि नगर में बार-बार ओवरलोड के कारण विद्युत की ट्रिपिंग हो रही है जिसके कारण विद्युत व्यवस्था बाधित हो रही है जिसको देखते हुए कोतमा नगर एवं विकास नगर की विद्युत सप्लाई अलग पावर ट्रांसफार्मर से करने के कारण 28 मई को सुबह 7:00 से 10:00 तक कोतमा नगर की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी । उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर के मेंटेनेंस कार्य एवं ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है । जिसके कारण नगर की 3 घंटे विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी । सहायक अभियंता राहुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ओवरलोड के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत की समस्या उत्पन्न हो रही है जिसको देखते हुए 28 मई को बदरा एवं बेलिया बड़ी फीडर में भी मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है जिसके कारण बदरा एवं बेलिया बड़ी फीडर के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 7:00 से दिन के 10:00 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी । कार्य को देखते हुए समय घटाया बढ़ाया जा सकता है । उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील की है ।