नाबालिक लड़की को भगा ले जाने, बलात्कार करने,3 माह से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा बलात्कार के तीन माह फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 17 फरवरी 2024 को थाना कोतवाली में ग्राम कांसा से नाबालिक बालिका के गुमने की रिपोर्ट परिजन द्वारा कराया गया फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अप.क्र. 86/24 धारा 363 ताहि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना की गई दौरान विवेचना पर अपहर्ता दिनांक 29/02/24 को दस्तयाब हुई दस्तयाबी पश्चात अपहर्ता ने बताई कि सुनील चौधरी पिता भैयालाल चौधरी निवासी कांसा का बहलाफुसलाकर रायपुर ले जाना व बलात्कार करना बताई एवं आरोपी के पिता द्वारा भी अपराध में सहयोग करना बताई। प्रकरण में आरोपी सुनील चौधरी पिता भैयालाल चौधरी ग्राम कांसा घटना दिनांक से फरार चल रहा है तथा अपराध में सहयोग करने पर दिनांक 03/03/24 को आरोपी के पिता भैयालाल को गिरफ्तार किया जाकर जेल भिजवाया गया। प्रकरण में मुख्य आरोपी फरार होने पर प्रकरण में धारा 173(8) जाफौ. के तहत चालान तैयार किया जाकर मान्नीय न्यायालय अनूपपुर के समक्ष पेश कराया गया है। अप.क्र. 86/24 धारा 363,366,376(2) (एन), 368 ताहि के फरार आरोपी सुनील चौधरी पिता भैयालाल चौधरी निवासी कांसा की जरिये मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी सुनील चौधरी पिता भैयालाल चौधरी ग्राम कांसा में दिखा है। थाना प्रभारी अरविंद जैन के नेतृत्व में उप निरी दयावती मरावी, प्र. आर 172 रितेश सिंह के द्वारा आरोपी सुनील चौधरी पिता भैयालाल चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी कांसा को ग्राम कोंड़ा में भारत यादव के घर के पास आम रोड में घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रकरण में आरोपी का मेडिकल परीक्षण कर मान्नीय न्यायालय अनूपपुर के समक्ष पेश किया जायेगा। प्रकरण में आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अरविंद जैन , उप निरी दयावती मरावी, प्र. आर 172 रितेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।