अवैध रेत उत्तखनन, परिवहन पर पुलिस की कार्यवाही, जप्त किए 2 ट्रैक्टर

अवैध रेत उत्तखनन, परिवहन पर पुलिस की कार्यवाही, जप्त किए 2 ट्रैक्टर


अनूपपुर

बिजुरी पुलिस द्वारा केवई नदी पेरीचुआ घाट ग्राम बैहाटोला में घेराबंदी कर दो नीले कलर के पावर ट्रेक ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 18 AB 4755 एवं एमपी 18 AB 4904 से अवैध रेत खनिज उत्खनन/परिहवन करने पर छापा कार्यवाही कर अवैध रेत परिवहन करते हुए उक्त ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया तथा आरोपी चालक राजेश कुमार सिंह पिता कोमल प्रसाद केवट उम्र 26 वर्ष एवं गणेश सिंह पिता सेमलाल सिंह उम्र 25 वर्ष दोनो निवासी बैहाटोला थाना बिजुरी तथा वाहन स्वामी श्याम मुरारी शर्मा निवासी बैहाटोला तथा मनिन्द्र सिंह निवासी राजनगर के विरुद्ध क्रमांक 137/2024 एवं 138/2024 धारा 379, 414,34 ता०हि0 4/21 खान खनिज अधिनियम 130/177(3) एम. व्ही. एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।
Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget