रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर 2 वाहन जप्त
अनूपपुर
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन एवं जिला खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में खनिज विभाग के अमले द्वारा 9 एवं 10 मई 2024 की रात्रि को ग्राम गोधन निगौरा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान तिपान नदी में 02 वाहन ट्रैक्टर मय ट्राली क्रमशः स्वराज तथा हॉलैंड कम्पनी का बिना नम्बर का खनिज रेत का अवैध उत्खनन करते खनिज विभाग की टीम द्वारा जब्त किया जाकर थाना जैतहरी में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। उक्त वाहनों पर शासन के नियमानुसार कार्यवाही संस्थित की गई है खनिज अधिकारी ने बताया है कि खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध निरंतर अभियान संचालित किया जाकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी